CM जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियों से कल करेंगे चर्चा,कोरोना की ताजा हालात पर जानने के बाद सरकार ले सकती है नए निर्णय

कोरोना से डरे नहीं, सावधान रहे, स्कूलों में पचास फीसदी उपस्थिति के अलावा फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं

418
Strict Action by CM Shivraj

भोपाल: कोरोना प्रतिबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से चिंतित होंने की जरुरत नहीं है। इससे डरना नहीं है लेकिन सावधान रहना है।मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर सारे प्रतिबंध हटाए जाने का निर्देश अभी भी लागू है। केवल स्कूलों को बच्चों की पचास फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जाने के निर्देश है।

एक दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियों से चर्चा करने वाले है उसमें कोरोना प्रकरणों के ताजा हालात पर चर्चा करने के बाद सरकार कोई निर्णय ले सकती है।
राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर छह अक्टूबर को कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे। सामूहिक आयोजनों को लेकर ये प्रतिबंध थे। प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 नवंबर को कोरोना को लेकर चले आ रहे सारे प्रतिबंध हटाने का एलान किया था। इसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया था। सार्वजनिक, धार्मिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक खेल और मनोरंजन के आयोजन एवं कार्यक्रम पूरी क्षमता के साथ करने के निर्देश गृह विभाग ने जारी किए थे। मेलों के आयोजन और चल समारोह के आयोजन की भी अनुमति दे दी गई थी। सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल शत प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। शादी-समाारोहों में भी अधिकमत सीमा का बंधन समाप्त कर दिया गया था। विवाह में बारात निकालने की अनुमति भी प्रशासन ने दी थी।

केवल स्कूलों में पचास फीसदी उपस्थिति की बंदिश-
स्कूल-कॉलेज भी पहले पूर्ण क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन अभी चूंकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोरोना वेक्सीन टीके नहीं लग पाए है इसलिए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इसी सोमवार से पचास फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोलने और आॅनलाईन कक्षाएं जारी रखने का निर्णय लिया गया था जो अभी भी लागू है।