Will IAS officers resign? इस राज्य के IAS अधिकारी आंदोलन के मूड में

591
IAS Transfer

Will IAS officers resign? इस राज्य के IAS अधिकारी आंदोलन के मूड में

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा की पंजाब कैडर की 2008 बैच की अधिकारी नीलिमा के खिलाफ सतर्कता विभाग द्वारा दर्ज केस को लेकर राज्य के IAS अधिकारियों में भारी नाराजगी है।
पंजाब के IAS अधिकारी इन दिनों आंदोलन के मूड में है। कारण एक सहयोगी के सतर्कता विभाग द्वारा दर्ज
FIR बतायी गयी है।
मामला 2008 बैच की नीलिमा से जुडा है जिनके खिलाफ सतर्कता विभाग ने केस दर्ज कर लिया है।
इन अधिकारियों का कहना है कि बिना सरकार से अनुमति लिए मामला दर्ज किया गया है जो कि विभाग की मनमानी है। बताया जाता है कि 50 से अधिक IAS अधिकारी मुख्य सचिव से मिले और हस्तक्षेप की मांग की। अधिकारियों ने केस वापस न लेने पर इस्तीफा देने की धमकी भी दी।
पता चला है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है। इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि इस घटना के विरोध में पीसीएफ के अलावा अन्य सेवाओं के अधिकारियों ने भी त्यागपत्र देने की धमकी भी दे दी है।