

Wings of Development : उजड़े गुलाब चक्कर को लगे विकास के पंख अब महकने लगी नवश्रृंगारित राजवंशीय सांस्कृतिक विरासत!
Ratlam : गीत संगीत कला जगत में मध्य प्रदेश के रतलाम शहर की त्रकधा म्युजिकल ग्रुप जिसकी स्थापना 24 अक्टूबर 2011 में श्रीदेव विष्णु प्रसाद कंडारे द्वारा की गई थी। जिनके प्रयासों से आज अनगिनत कलाकार प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से संगीतमय मंच साझा करते दिखाई देते आ रहें हैं। ग्रुप ऑनर देवसर व सदस्यों का मूल उद्देश्य अपनी भारतीयता में शास्त्रीय संगीत संस्कृति के प्रति आने वाली भावी पीढ़ी को आगे बढाने के लिए मंच साझा कराने में प्रयत्नशील रहकर जरुरत पड़ने पर हरसंभव सहयोग के लिए तैयार रहना।
शहर की ह्दयस्थली राजवंशीय सांस्कृतिक विरासत गुलाब चक्कर जिसे प्रकृतिमय सुसज्जित परिवेश में कलेक्टर राजेश बाथम के प्रयासों से संभव हुआ और शहर के संगीत जगत को एक प्लेटफार्म पर लाना अतुलनीय हैं जिसके लिए त्रकधा म्युजिकल ग्रुप आभारी हैं। आयोजन की मुख्य विशेषता भारत वर्ष को नशामुक्त करने के उद्देश्य से जन-अभियान परिषद डिस्ट्रिक कोडीनेटर रत्नेश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में सीमा अग्निहोत्री, देवेन्द्र सिंह भदौरिया, मधु परिहार, पुष्पेंद्र सिंह सिसौदिया, योगगुरु विशाल कुमार वर्मा, सतीश टाक, विनीता ओझा, संजय ओझा कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में सुरमयी गीतों की प्रस्तुति के साथ ग्रुप के कलाकारों में ग्रुप ऑनर देवसर, रतन चौहान, मीना महावर, नित्येंद्र आचार्य, विशाल कुमार वर्मा, गीता बोरासी, कृष्णकांत महावर, केके ठक्कर, नमेंद्र खरे, श्रीमती शिल्पा डाबी ने अहम भूमिका अदा की कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया कार्यक्रम के समापन पर सहायक परियोजना अधिकारी अरुण पाठक तथा रमेश सोनी पत्रकार ने टीम की सराहना करते हुए प्रतिक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया!