बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला गिरफ्तार

491

बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला गिरफ्तार

नोएडा: बच्चे की चाहत में महिला ने हॉस्पिटल से चुराया बच्चा, एक हफ्ते बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार. पुलिस ने गुरुवार को ESI अस्पताल से गायब हुए नवजात बच्चे के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया है.

नोएडा: बच्चे की चाहत में महिला ने हॉस्पिटल से चुराया बच्चा, एक हफ्ते बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने गुरुवार को ESI अस्पताल से गायब हुए नवजात बच्चे के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने बच्चा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया है.इशरत नाम की एक महिला को एक हफ्ते पहले बेटा हुआ था. उसके नवजात को ईएसआई अस्पताल से कोई उठा कर ले गया था. इस मामले में जांच के बाद रानी नाम की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ESIC से चोरी हुआ बच्चा मिलने पर मां की खुशी का ठिकाना नहीं, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

नोएडा पुलिस ने गुरुवार को ESIC अस्पताल से चोरी हुए नवजात बच्चे को बरामद कर लिया है. पुलिस को इस कार्रवाई से मां और परिजन पुलिस का शुक्रगुजार हैं. वहीं परिजनों ने ESIC अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Thumbnail image

गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि उसको दो बार गर्भपात हो जाने से वह परेशान थी .उसके ससुराल वाले उसे तंग कर रहे थे कि बच्चा नहीं होने से वे उसे घर में नहीं रखेंगे .इस बार भी जब गर्भपात हुआ तो उसने अपने ससुराल वालों को कहा की उसका बच्चा अस्पताल में रखा हुआ है .उसने अपनी माँ को भी दिखाया एक  बच्चा ,यही उसका बच्चा है .फिर २४ मई को जाकर बच्चा चचोरी करने की वारदात की .उसने घर में बताया था कि उसका बच्चा होने वाला है और वह ईएसआई में भर्ती है, इसलिए वह पहले से यहां घूम भी रही थी. एडीसीपी के अनुसार, इस मामले को सुलझाने के लिए 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे.