महिला ने दो बच्चियों के साथ की आत्महत्या

471
Khargone- Big Decision By Administration

महिला ने दो बच्चियों के साथ की आत्महत्या

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: सिटी कोतवाली क्षेत्र बजरिया-6 जटाशंकर बीड़ी कालोनी में दो बच्चियों को फांसी लगाकर और स्वयं महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर आ रही है।

मौके पर एसपी डीआर तेनीवार, नायब तहसीलदार राहुल गौंड, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर किरण सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी, केंद्रीय मंत्री निज सचिव राजकुमार सिंह पहुंच गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका अनामिका 5, रिया करीब 3 वर्ष और लता रजक उम्र 24 वर्ष नाम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

तीनों के शव उतारने की कार्रवाई की जा रही है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी गई है.