मंदसौर में सिलेंडर में ब्लास्ट से महिला की मौत, चाय बनाने के लिए गैस ऑन करते ही हुआ धमाका

पति की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती

576

मंदसौर में सिलेंडर में ब्लास्ट से महिला की मौत,चाय बनाने के लिए गैस ऑन करते ही हुआ धमाका

 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट।

मंदसौर । नगर के राजीव कॉलोनी वार्ड नम्बर 4 में एक मकान में शुक्रवार सुबह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। उसका पति गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार हादसा शहर के संजीत नाका के पास राजीव कॉलोनी में हुआ। पुष्पा बाई ( कुसुम ) (32) ने सुबह चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया, तभी धमाका हो गया। धमाका होते आग का गोला उठा। इससे पुष्पा बुरी तरह झुलस गई। उसका पति राजेश पोरवाल (35) भी घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया,

जहां चिकित्सक ने महिला पुष्पा को मृत घोषित कर दिया। राजेश की हालत नाजुक बनी हुई है। उपचार चल रहा है ।

 

 

वाईडी नगर थाना पुलिस प्रधान आरक्षक नसीर खान मौके पर पहुंचे उनके अनुसार आज धमाके में पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। धमाके के वक्त घर में महिला और उसका पति मौजूद था, जबकि मां और छोटा भाई घर के बाहर थे।

राजेश की माता ने पुलिस को बताया कि वह बाहर दूध लेने गई थी। बड़ा बेटा राजेश सो रहा था। बहू पुष्पा ने चाय बनाने के लिए चूल्हे पर पानी रखा और जैसे ही चूल्हा जलाया धमाका हो गया।

पड़ोसियों ने तत्काल फायरब्रिगेड , पुलिस को सूचना दी । नगर पालिका ज़ाकिर हुसैन बल मौके पर आए । सुनील ठाकुर एवं अन्य ने मिलकर गार्डर फर्शी के मकान के मलबे में दबे लोगों को निकाला । अस्पताल भेजा ।

पार्षद सत्यनारायण भाम्बी एवं अन्य ने मदद की । जिला अस्पताल में विधायक विपिन जैन , पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने घायल राजेश काला के परिजनों से मिले ओर यथासंभव सहायता का1आश्वासन दिया । मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की