एक बार में ही ‘परफ्यूम’ की पूरी शीशी पी गई महिला,वायरल हुआ ये VIDEO

680

एक बार में ही ‘परफ्यूम’ की पूरी शीशी पी गई महिला,वायरल हुआ ये VIDEO

दुनिया अजीबो-गरीब लोगों से भरी पड़ी है। कई बार लोग कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसकी वजह समझ से परे होती है। क्या आपने कभी किसी को परफ्यूम की शीशी पीते हुए देखा है?

यह सुनने में आपको अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन एक महिला ने ये अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है. यह जानते हुए कि परफ्यूम में हार्मफुल केमिकल्स पाए जाते हैं, इसके बावजूद महिला ने शॉप में खड़े होकर शॉपकीपर के सामने परफ्यूम की पूरी शीशी गटक ली.

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दुकान में परफ्यूम खरीदने के लिए आई है. दुकान में और भी ग्राहक मौजूद हैं. महिला ने दुकान पर खड़ी एक महिला शॉपकीपर से परफ्यूम दिखाने को कहा. शॉपकीपर ने एक साथ ही कई सारे परफ्यूम टेबल पर रख दिए. तभी महिला ने परफ्यूम की एक शीशी को देखने के लिए उठाया और तुरंत उसका ढक्कन खोलकर परफ्यूम पीना शुरू कर दिया.

शॉप कीपर ने छीना परफ्यूम

यह देखकर शॉप की देखरेख में खड़ी शॉपकीपर चौंक गई. उसने तुरंत महिला के हाथ से परफ्यूम छीना. यहां चौंकाने वाली बात यह रही कि परफ्यूम खरीदने आई महिला ने अपनी गलती के लिए सॉरी बोलने के बजाय शॉपकीपर को जीभ निकालकर चिढ़ाने की कोशिश की और फिर दुकान से चली गई. यह देखने के बाद शॉपकीपर हैरान रह गई. वह कुछ देर तक जाती हुई महिला को देखती ही रही. आसपास मौजूद लोग भी इस वाकये को देखकर दंग रह गए.

 

चौंक गए यूजर्स

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी शॉक्ड हो गए हैं. एक यूजर ने कहा, ‘क्या सच में उसने परफ्यूम पी लिया?’. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘ये परफ्यूम कि नहीं शराब की दुकान लग रही है.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘शायद वो प्यासी होगी, इसलिए उसने परफ्यूम पी लिया.’