Woman Leader Tried To Beat IAS Officer With Slippers: महिला भाजपा नेता ने IAS पर चप्पल तानी

धमकाया कि 'एसपी को बुला, क्या करेगा देखती हूं'

711
Woman Leader Put Slippers on IAS

Woman Leader Put Slippers on IAS : महिला भाजपा नेता ने IAS पर चप्पल तानी

Mungeli : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की (Woman Leader Put Slippers on IAS) एक महिला नेता ने जिला पंचायत अधिकारी (CEO) जो IAS अफसर है, उस पर चप्पल तानी और पीटने की कोशिश (Stretched the Sandal and Tried to Beat) की।

गुरुवार को ये घटना जिला पंचायत दफ्तर में हुई, जहां जिला पंचायत के CEO रोहित व्यास (Rohit Vyas) और जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू (Laila Nanku) के बीच जमकर बहस हुई। इस घटना को लेकर भाजपा महिला ने IAS पर जातिगत टिप्पणी (Caste Remarks) का आरोप भी लगाया।

Woman Leader Put Slippers on IAS

गुरुवार को महिला नेता अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की मंजूरी के लिए जिला पंचायत CEO से मिलने गई थी। आरोप था कि पिछले 6 महीने से उसके यहाँ के कामकाज को रोका गया है। इस दौरान जब दोनों में बहस हुई, तो महिला भाजपा नेता ने CEO पर चप्पल तान दी। यह देखकर सुरक्षाकर्मी बीच में आ गया और उसने CEO को बचाया।

इस घटना के दौरान CEO ने तुरंत पुलिस को बुलाया और शिकायत की। उन्होंने महिला की गाड़ी का नंबर भी पुलिस को बताया। घटना के बाद महिला नेता लैला ननकू ने कहा कि CEO ने मेरे कामकाज की मंजूरी रोक दी है और कहा कि प्रभारी मंत्री के पास जाओ।

महिला नेता का आरोप है कि CEO ने जातिगत टिप्पणी भी की और कहा कि ‘इस जाति के लोग कभी नहीं सुधरेंगे!’ तब गुस्से में आकर मैंने चप्पल उतारी। भाजपा नेता ने बताया कि 6 महीने से मेरे काम को स्वीकृति नहीं दे रहे हैं और बार-बार अभद्र व्यवहार करते हैं। बताते हैं कि चप्पल उठाकर महिला बोली ‘एसपी को बुला, क्या करेगा देखती हूं!’

बताया गया कि CEO ने मुख्य सचिव (Chief Secretary) से भी मामले की शिकायत की है। दोनों तरफ से SP Office में आवेदन दिए गए हैं। मुंगेली एसपी डीआर आचाला ने बताया की महिला नेता और CEO दोनों के आवेदन मिले हैं। बड़ा मामला है, ऐसे में जांच के बाद ही अपराध दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि CEO के ऑफिस के CCTV कैमरे का फुटेज निकाला जाएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Also Read: तीन तरह के नेताओं का ही निगम-मंडलों में राजनीतिक पुनर्वास 

इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला नेता ने CEO चप्पल से पीटने के लिए चप्पल हाथ में उठा रखी है। एक व्यक्ति मोबाइल से वीडियो बना रहा है, तो उसे CEO मोबाइल बंद करने के लिए कहते हैं

और महिला नेता से कहते हैं कि ‘मैं अभी एसपी को बुलाता हूं.’ इसके बाद महिला नेत्री ने कहा ‘एसपी को बुला, क्या करेगा देखती हूं।’ CEO ने पुलिस को फोन पर बताया कि मुझे ये लोग चप्पल से मारने आए हैं। पुलिस में महिला और CEO दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है।