Woman Posing as IAS Officer: खुद को IAS अधिकारी बताकर महिला ने PCS अफसर से रचाई शादी
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले (Agra News) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने खुद को अंडरकवर आईएएस बताकर पीसीएस अफसर से शादी रचा ली. आरोप है कि पीसीएस अफसर को महिला ने शादी के बाद ठगा. इसके बाद अधिकारी ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. थाना जगदीशपुरा का यह पूरा मामला है.
यूपी के आगरा में तैनात जीएसटी के एक अधिकारी को कल्पना मिश्रा नाम की महिला ने खुद को आईएएस अफसर बताकर उससे शादी रचाई. महिला ने खुद को एक अंडर कवर आईएएस ऑफिसर बताकर जीएसटी अधिकारी को अपने झांसे में ले लिया और जीएसटी अधिकारी ने महिला से शादी भी कर ली. जिसके बाद असलियत सामने आने पर GST अधिकारी ने थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
महिला से जीएसटी अधिकारी की जान पहचान फेसबुक से हुई थी. जिसके बाद महिला ने खुद को अविवाहित बताते हुए जीएसटी अधिकारी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और जीएसटी अधिकारी शादी करने के लिए राजी हो गया. इतना ही नहीं, महिला ने शादी का सामान खरीदने के लिए जीएसटी अधिकारी से 71 हजार रुपये लिए थे. जीएसटी अधिकारी ने महिला के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और शादी के बाद महिला रफूचक्कर हो गई. महिला जीएसटी अधिकारी से बार-बार पैसे की मांग करती रही. जिसकी पूर्ति जीएसटी अधिकारी करता रहा.
नोबिल कुमार का आरोप है कि कल्पना ने शादी की शॉपिंग के लिए उससे 71 हजार रुपये लिए. इसके बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. कुछ दिन साथ रहने के बाद कल्पना वापिस चली गई.
नोबिल का आरोप है कि इस दौरान कल्पना उससे खर्चे के लिए रुपये मांगती रही. वह कल्पना को खर्चे के लिए रुपये देते रहा. कल्पना जब वापस नहीं आई तो शक होने पर नोबिल ने उसके बारे में जानकारी करनी शुरू की. शुरुआती छानबीन में नोबिल के सामने हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आईं.
पहले भी मजिस्ट्रेट अधिकारी को लगा चुकी है चूना
जब जीएसटी अधिकारी ने मामले की जांच की तो उसे पता चला कि महिला पहले से ही विवाहित है और उसका मनोज तिवारी नाम का पति भी है. दरअसल, यह महिला खुद को मजिस्ट्रेट अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठती है. पहले भी किसी दिलीप नामक एडिशनल एसपी को खुद को एसडीएम बताकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी सिटी ने कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद थाना जगदीशपुरा में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई. इस पूरे मामले में साइबर सेल को भी एक्टिव किया गया है.पुलिस ने उसकी पत्नी कल्पना मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 , 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस कल्पना मिश्रा की तलाश में जुटी हुई है.
दुल्हन ने मिठाई खाने से किया इनकार, दुल्हे ने जबरन ठूंस दिया लड्डू
Surprising Note On Wedding Card : विवाह की पत्रिका में ऐसा लिखा नोट रह गए सब स्तब्ध
IPS Sacked : आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले IPS सेवा से बर्खास्त!