Woman’s Bag Looted : पुलिस के फ्लैग मार्च के दौरान ही महिला का बैग लूटा!

बदमाश ने इतने झटके पर्स छीना कि महिला सड़क पर गिरी

331

Woman’s Bag Looted : पुलिस के फ्लैग मार्च के दौरान ही महिला का बैग लूटा!

Indore : आचार संहिता के बीच पुलिस रोज अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रही हैं। कल रात भी रोज की तरह झोन-2 के अफसर और टीआई सीआरपीएफ की महिला बटालियन के साथ फ्लैग मार्च कर रहे थे। इस बीच इनसे कुछ दूर एक बदमाश ने वृद्धा का पर्स लूट ले गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

गुरुवार रात झोन-2 के डीसीपी एसीपी और थाना प्रभारी ने सीआरपीएफ की महिला बटालियन के साथ फ्लैग मार्च करते हुए आलोक नगर, कनाड़िया रोड पहुंचे, जहां कल्पना पति जयप्रकाश सक्सेना (61) निवासी ग्रीन वैली अपार्टमेंट रोते हुए उनके पास पहुंची। कल्पना सक्सेना ने बताया कि वह घर से आलोक नगर गार्डन में गरबे देखने पैदल जा रही थी। तभी आलोक नगर गार्डन के पास पहुंची थी कि तभी पीछे से बाइक पर आए एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से पर्स छिना लिया।

बदमाश ने इतने झटके पर्स छीना कि वह उछलकर मुंह के बल सड़क पर गिर पड़ी और घायल हो गई। उनकी चीख सुनकर रहवासी जमा हो गए कल्पना सक्सेना ने बताया पर्स में एक मोबाइल, चांदी की बांसूरी, घर की अलमारी की चाबी और ढाई हजार रुपए नकद थे। पुलिस टीम ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो लूट को अंजाम देते हुए एक बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कनाड़िया पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी हैं।