सृष्टि समाज सेवा समिति की महिलाओं और युवतियों ने किया रक्तदान

628

सृष्टि समाज सेवा समिति की महिलाओं और युवतियों ने किया रक्तदान

रतलाम: सृष्टि समाज सेवा समिति ने रक्तदान शिविर लगाया। इसमें युवतियों और महिलाओं ने आगे आकर रक्तदान किया।कार्यक्रम प्रभारी दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि मानव हित और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर लगाया गया हैं। इसमें पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता ज्यादा रहें।

जिला चिकित्सालय की रक्त संग्रहण की टीम ने समिति के सदस्यों को बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में हॉस्पिटल में आकर महिलाओं ने रक्तदान किया।

IMG 20221225 WA0044

*इन्होंने किया रक्तदान* 

सतीश टाक,किरण सांखला, चंचल टाक,काजल टाक, सुनीता ओझा,नेहा शिंदे,सपना पंवार, अंकित पाठक,राकेश नागर,विजय मेहना,दीपक राव, दीपक गुर्जर,पीयूष गोयल ने रक्तदान किया।

IMG 20221225 WA0045

साथ ही इस रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही कि युवा दम्पत्ति साक्षी-प्रतिक पाटील ने भी रक्तदान कर मिसाल पेश की।

सृष्टि समाज सेवा समिति सदस्य तनिष्का शर्मा,साक्षी मेहता, राजलक्ष्मी देवड़ा,यामिनी राजावत सहित जिला चिकित्सालय की टीम ने सहयोग किया।