MP में महिला कर्मचारियों को 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश मिलेगा
भोपाल: मध्यप्रदेश में सभी महिला कर्मचारियों को अब 7 दिवसों का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश का लाभ मिलेगा।
इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र में बताया गया है कि प्रदेश की सभी महिला कर्मचारियों को अब 13 दिवस के सामान्य आकस्मिक अवकाश के अलावा सात दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा जिसका उपयोग वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप समय-समय पर कर सकेंगी।
इस प्रकार वर्ष भर में जहां पुरुष कर्मचारियों को 13 दिन का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाएगा वहीं महिला कर्मचारियों को अब 20 दिन का आकस्मिक अवकाश प्राप्त होगा।