
Women Leader Writes to CM : शहर के दुषित पेयजल आपूर्ति पर महिला नेत्री सीमा टाक ने सीएम को लिखा पत्र!
दूषित पेयजल आपूर्ति कहीं इंदौर जैसे हालात खड़े ना कर दें!
माननीय, सादर निवेदन हैं कि इंदौर के भागीरथ पुरा में गंदा पानी पीने की वजह से कई लोगों की मृत्यु होना अत्यंत गंभीर और चिंताजनक घटना हैं। यह स्पष्ट करता हैं कि पेयजल व्यवस्था में अधिकारियों , कर्मचारियों की भारी लापरवाही और निगरानी की कमी है। दुर्भाग्यवश रतलाम में भी नलों में गंदा पानी आने की शिकायतें सामने बीते कई महीनों से आ रही हैं। यदि समय रहते ठोस और सख्त और उचित कदम नहीं उठाए गए तो यहां भी जनहानि होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता हैं, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता में लापरवाही सीधे जनजीवन से खिलवाड़ है।
अतः आपसे सविनय आपसे आग्रह हैं कि लचर और बेलगाम सिस्टम को दुरुस्त करने हेतु पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी जी की अध्यक्षता में वरिष्ठ एवं अनुभवी लोगों की जिला सलाहकार समिति का तत्काल गठन किया जाए तथा पेयजल व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए। पानी जीवन है। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
भवदीया,
सीमा टाक.





