Women Play Thali : उज्जैन में महिलाओं ने सड़कों पर थाली क्यों बजाई!
उज्जैन से सुधीर नागर की रिपोर्ट
Ujjain : महाकाल नगरी में बुधवार को एक बार फिर महिलाएं चौका-चूल्हा छोड़कर सड़कों पर थाली बजाते निकलीं तो लोग ठिठक पड़े। घर के पुरुष और भाजपा पार्षद भी उनके साथ थे। इससे प्रशासन के सामने विचित्र स्थिति बन गई है।
प्रशासन ने सिंहस्थ क्षेत्र में बने मकानों पर कार्रवाई के लिए कसावट तेज कर दी है। मंगलवार रात प्रशासन ने गुलमोहर कॉलोनी और ज्ञान टेकरी क्षेत्र में मुनादी करवाकर लोगों को चेतावनी दी कि वे सिंहस्थ क्षेत्र में बने मकानों को हटा ले, नहीं तो तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। बुधवार को इन कॉलोनियों के परिवार विरोध पर निकल पड़े। पिपली नाका चौराहे से कोठी पैलेस के पास स्थित प्रशासनिक संकुल भवन तक पैदल मार्च निकाला। शामिल महिलाएं थाली बजाते हुए सड़कों से निकलीं।
पहले कांग्रेस अब भाजपा भी समर्थन में
इस मामले का रोचक पहलू भी सामने आ गया है। भाजपा का एक धड़ा इस कारवाई के विरोध में खुलकर सामने आ गया है। इसके पहले कांग्रेस रहवासियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन में कूद पड़ी थी। इससे प्रशासन पसोपेश में पड़ गया है।
एसडीएम के पैरों में गिर पड़े थे विधायक!
हाल ही प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने प्रशासनिक संकुल के बाहर धरना दिया था। तब कांग्रेस नेताओं के साथ विधायक महेश परमार भी शामिल हुए थे। इस दौरान वे एसडीएम कल्याणी पांडे के पैरों में गिर पड़े थे और हाथ में लाठी लेकर कहा था, आप हमारे सिर फोड़ दो पर मकान नहीं तोड़ने देंगे।