Work Distribution in ED: ED में 5 विशेष निदेशक को नए सिरे से कार्य आवंटित

324

Work Distribution in ED: ED में 5 विशेष निदेशक को नए सिरे से कार्य आवंटित

नई दिल्ली: राजस्व विभाग के प्रवर्तन निदेशालय ने 22 अप्रैल, 2025 को जारी आदेश में विशेष निदेशक के ग्रेड में पदस्थ 5 अधिकारियों को नए सिरे से कार्य आवंटित किए हैं।

अधिकारियों के नाम और नए कार्यभार इस प्रकार हैं:

मनु टेंटिवाल (IRS IT: 2003): SDE (मुख्यालय)

विप्लव कुमार चौधरी (IPS: 1997): SDE (CR)

टी शंकर (IRS IT: 2003): SDE (HIU)

एन पद्मनाभन (IRS IT: 2005): SDR (NR)

रजनीश देव बर्मन (IRS IT: 1999): SDE (न्यायनिर्णयन)