
2 करोड़ से राजधानी भोपाल के एक दर्जन लेफ्ट टर्न और ब्लैक स्पॉट हटाने का काम शुरू
भोपाल: राजधानी में हादसों का कारण बन रहे एक दर्जन लेफ्ट टर्न और ब्लैक स्पॉट को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए दो करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत किए गए हैं। बारिश खत्म होते ही यानी सितंबर माह के आखिरी सप्ताह से इस संबंध में काम शुरू हो जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अनुसार राजधानी के गांधी नगर पार्क तिराहा, ज्योति टॉकीज चौराहा चेतक ब्रिज के पास, मंदाकिनी चौराहा कोलार रोड, नेहर नगर चौराहा मुख्य मार्ग क्रमांक-3 एवं पीएनटी, नेहरू नगर से चूनाभट्टी रोड पर ब्लैक स्पॉट व लेफ्ट टर्न, पीएचक्यू तिराहा, शब्बन चौराहा, काली मंदिर तिराहा, मनीषा मार्केट तिराहा प्रशासन अकादमी सहित अन्य स्थानों के लेफ्ट टर्न, ब्लैक स्पॉट का उन्नयनकरण काम किए जा रहे हैं।





