
Working on Service Project : भारतीय रेडक्रॉस समिति कई सेवा प्रकल्पों पर कार्य करेगी!
Ratlam : भारतीय रेडक्रॉस समिति की जिला बैठक मंगलवार को कलेक्टर सभागृह में जिलाधीश मिशा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति के नवीन भवन, वृद्धाश्रम के जीर्णोद्धार, पुरानी एंबुलेंस को चालू कर स्टाफ की नियुक्ति, मेडिकल कॉलेज में दवाई की दुकान, मेडिकल हेल्पलाइन के उपकरण सोनोग्राफी केंद्र का जीर्णोद्धार एवं मशीन का अपग्रेडेशन, जन-औषधि केंद्र, स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई। इस पर जिलाधीश ने संबंधित को 7 दिनों में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।समिति के चेयरमैन प्रीतेश गादिया ने पूर्व में हुए कार्यों से अवगत कराया साथ ही नई कार्य योजना को विस्तार से रखा।

एडीएम शालिनी श्रीवास्तव, वाइस चेयरमैन सुशील मुणत, कोषाध्यक्ष संजय लूनिया, समिति के वरिष्ठ सदस्य शरद जोशी, हेमंत मुणत, अशोक जैन राजेश रांका, सुलोचना शर्मा, सुनील पारीख, दिनेश बरमेचा, सचिव मानस पुरोहित ने अपने-अपने विचार रखें।

बैठक मे सामाजिक न्यास उप-संचालक संध्या शर्मा लोक निर्माण विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं रेडक्रॉस के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में नशामुक्ति के संकल्प के लिए शपथ दिलवाई गई!





