
Workshop on Robotic Surgery : MGM मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी पर आज से कार्यशाला, प्रदेश में पहली बार शासकीय कॉलेज में यह ट्रैनिंग!
Indore : एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (इंदौर चैप्टर) के संयुक्त तत्वावधान में आज से दो दिन की रोबोटिक सर्जरी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला प्रदेश की पहली ऐसी पहल है, जो शासकीय मेडिकल कॉलेज स्तर पर हो रही है।
कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घनघोरिया ने बताया कि कार्यशाला में सामान्य सर्जरी के साथ-साथ रोबोट-सहायता प्राप्त तकनीक से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसमें प्रतिभागियों को लाइव डेमो, हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग और लेक्चर के माध्यम से रोबोटिक तकनीक की बारीकियां सिखाई जाएंगी। रोबोटिक सर्जरी के लिए सीएमआर कंपनी के अत्याधुनिक रोबोट का उपयोग किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 15–20 करोड़ रुपए है।

इस कार्यशाला में इंदौर और आसपास के 50 से 60 सर्जनों के भाग लेने की उम्मीद है। कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर बताएंगे कि किस प्रकार रोबोटिक सर्जरी से जटिल सर्जरी भी अधिक सटीकता, कम चीर-फाड़, न्यूनतम रक्तस्राव और जल्दी रिकवरी के साथ संभव हो पाती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस विजय कुमार शुक्ला, गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ राजकुमार माथुर और संरक्षक डीन डॉ अरविंद घनघोरिया रहेंगे। यह कार्यशाला रोबोटिक तकनीक को चिकित्सा क्षेत्र में और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।





