World Blood Donor Day : विश्व रक्तदान दिवस 11 यूनिट रक्त एकत्रित कर मनाया!
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक पर रक्तदाता दिवस का आयोजन योजना समिति सदस्य तथा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर, पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर पीयूष धवन, डॉक्टर राहुल यादव, समाजसेवी एवं यूनियन अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, डॉ सीपी राठौर, अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान पावन एवं पुनीत कार्य है इसमें सहभागी होकर हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदाता दिवस के अवसर पर रतलाम जिले के प्रमुख रक्तदाताओं का हार फूल एवं प्रतीक चिन्ह देकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान 11 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार रमेश सोलंकी (लैब टेक्नीशियन) द्वारा व्यक्त किया गया।