World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस पर चांदनी चौक ओटला ग्रुप करेगा गौवंश की आहार सेवा! 

619

World Environment Day : विश्व पर्यावरण दिवस पर चांदनी चौक ओटला ग्रुप करेगा गौवंश की आहार सेवा! 

 

Ratlam : शहर के चांदनीचौक में ओटला ग्रुप के नाम से अपनी विशेष पहचान रखने वाले ग्रुप के सदस्य विश्व पर्यावरण दिवस पर गौवंश की पोष्टिक आहार सेवा करेंगे और शहर की 5 गोशाला में गौवंश की पोष्टिक आहार सेवा का लाभ लेंगे।

ग्रुप के सदस्य दिलीप मूणत ने बताया कि सदस्यों ने बैठक में बकराशाला, खेतलपुर गौशाला, जैन दिवाकर गौशाला, शीतल तीर्थ गौशाला एवं सैलाना गौशाला जाने का निर्णय लिया। ग्रुप द्वारा हरी घास, पशु आहार, चना चूरी, फ्रूट और खोपरा गोला मूंगफली दाना आदि सामग्री का मिश्रित आहार गोवंश को ग्रहण कराया जाएगा।

ग्रुप सदस्य खेतलपुर गोशाला प्रातः 7.00 बजे, बकरा शाला में प्रातः 7.45 बजे, जैन दिवाकर में प्रातः 7.45 बजे, सैलाना में प्रातः 11.00 बजे एवं शीतल तीर्थ में प्रातः 10.30 बजे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि ओटला ग्रुप में बरसों के मित्रों की मण्डली नित्य अपने व्यवसायिक कार्यों से निवृत होकर एक साथ एक ओटले पर आकर मिलते हैं और दिन भर की भागती दौड़ती जिंदगी में सुकून का अनुभव करते हैं।

ओटला ग्रुप के नाम से विशेष पहचान रखने वाले सदस्यों के लिए जीवन के सुख-दुख के साथ औरों के लिए सोचना और यथा संभव मदद करना लक्ष्य हैं, मूक बेजुबान प्राणियों के लिए सेवा कार्य करना सभी मित्रो की दैनिक चर्या में शुमार हैं।

बैठक में दिलीप मूणत, प्रवीण पिरोदिया, संजय चोरडिया, राजेंद्र पोरवाल, संजय पोखरना, संजय कटारिया, कैलाश पोरवाल, कनक मूणत, सुरेंद्र मूणत, मुकेश चोरडिया, रमेश शर्मा, अमृत मांडोत, गौतम मांडोत, मोनू कटकानी, मंगल मूणत, शैलेंद्र गांधी, अशोक लाला, राजू डिस्को, प्रकाश मूणत, मुन्ना मूणत, मिठू चोरडिया, डॉ बलवीर राठौर, चितरंजन लालन, मुन्ना पहलवान, नाना पोरवाल, प्रदीप पावेचा, विष्णु दलाल तथा राजेश अग्रवाल मौजूद रहें।