World Photo Graphy Day : स्मृतियों में संजोए खूबसूरत पल

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा

1033

World Photo Graphy Day : स्मृतियों में संजोए खूबसूरत पल

Ratlam : विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली रजिस्टर्ड रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा स्व.रामचंद्र, मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

WhatsApp Image 2023 08 19 at 17.10.59

प्रतियोगिता संयोजक राकेश पोरवाल क्लब अध्यक्ष हितेश सुराना, सचिव गौरव ऐरन ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा, श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, सेवा भारती अध्यक्ष राकेश मोदी, समाजसेवी गौरव अजमेरा व रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2023 08 19 at 17.11.00 1

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत हितेश अर्चना सुराना, गौरव नीति का ऐरन व राकेश पोरवाल ने किया। स्पर्धा की जानकारी देते हुए पोरवाल ने मीडियावाला को बताया कि प्रतियोगिता में शामिल प्रतिज्ञा भाइयों ने बेहतर तरीके से फोटोग्राफी कर अपनी प्रविष्टियां दी तथा इनाम भी अर्जित किया।

WhatsApp Image 2023 08 19 at 17.11.01

क्या कहते हैं कलेक्टर

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कि फोटोग्राफर समाज का आईना व प्रेरणा स्रोत होता हैं। समाज के गुण तथा अवगुण सामने कैसे लाया जाए यह फोटोग्राफर से जानना चाहिए फोटोग्राफ अभिव्यक्ति की क्षमता प्रदान करता है।

WhatsApp Image 2023 08 19 at 17.11.01 1

क्या कहते हैं एसपी

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि फोटोग्राफी एक कला है जो बहुत पुराने जमाने से चल रही हैं अभिव्यक्ति का माध्यम है, फोटोग्राफ जो बहुत सारी डीजे बयां करता है। वहीं पुलिस अनुसंधान में भी फोटोग्राफ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

WhatsApp Image 2023 08 19 at 17.11.02

इस अवसर पर 6 वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया, जिसमें स्कूली छात्र वर्ग में प्रथम दिति शर्मा, द्वितीय देशना घोचा, तृतीय धनिषा सुराना, पुरुष वर्ग में प्रथम नोमिष दुबे उज्जैन, द्वितीय गौतम जैन, तृतीय अनमोल सुरोलिया, प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम हर्ष केलवा, द्वितीय रजत मंडलोई, तृतीय अक्षत मोदी, ओपन वर्ग में प्रथम हेमंत भट्ट, द्वितीय गौरव शर्मा, तृतीय अतिक चौहान, महाविद्यालयीन वर्ग में प्रथम आभा बोथरा, द्वितीय वेदांत द्विवेदी, तृतीय तन्वी जावेद महिला वर्ग में प्रथम रीना बलदवा, द्वितीय रंजन माथुर व तृतीय प्रियंका लुनिया तथा गत वर्ष के विजेता दिवेन गुप्ता, गोविंद राठी, अभी बोथरा, अनुभूति माथुर, राजेश पुरोहित आदि को सम्मानित किया गया। स्पर्धा के निर्णायक अधिवक्ता कैलाश व्यास, आर्टिस्ट दीपाली मुंदड़ा, समाजसेवी अर्चना सुराणा, नीतिका ऐरन को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। जनसंपर्क अधिकारी शकील खान, रवि बोथरा, सरबजीत सिंह, शिवशंकर बोरासी, राकेश सिसोदिया, दीपाली पाटीदार सहित नागरिक मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023 08 19 at 17.11.02 1

संचालन तथा आभार

कार्यक्रम का संचालन कैलाश व्यास ने तथा आभार राकेश पोरवाल ने माना।