World Photography Day : रामचंद्र-मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

विजेताओं को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर किया जाएगा सम्मानित 

920

World Photography Day : रामचंद्र-मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

 

Ratlam : विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली (रजिस्टर्ड) एवं रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित रामचंद्र-मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए।इस स्पर्धा के निर्णायक वरिष्ठ साहित्यकार अधिवक्ता कैलाश व्यास,आर्टिस्ट दीपाली मुंदडा,समाजसेवी अर्चना सुराणा तथा नीतिका ऐरन थी।

IMG 20230817 WA0059

स्पर्धा के बारे में मीडियावाला को जानकारी देते हुए फाउंडेशन अध्यक्ष राकेश पोरवाल ने बताया कि 6 वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के स्कूली छात्र वर्ग में प्रथम दीप्ती शर्मा,द्वितीय देशना घोचा,तृतीय धनिषा सुराणा,पुरुष वर्ग में प्रथम निमिष दुबे,द्वितीय गौतम जैन,तृतीय अनमोल सुरोलिया,प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम हर्ष केलवा,द्वितीय रजत मंडलोई,तृतीय अक्षत मोदी,ओपन वर्ग में प्रथम हेमंत भट्ट,द्वितीय गौरव शर्मा,तृतीय अतीक चौहान,महाविद्यालय वर्ग में प्रथम आभा बोथरा,द्वितीय वेदांत द्विवेदी,तृतीय तन्वी जावेद, महिला वर्ग में प्रथम रीना बलदवा,द्वितीय रंजन माथुर,तृतीय प्रियंका लुनिया रहीं जिन्हें विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।