राजस्थान में ’नमो सुरक्षा कवच’’ कार्यक्रम में 18 हजार निःशुल्क हेलमेट वितरित करने का विश्व रिकॉर्ड बना

516

राजस्थान में ’नमो सुरक्षा कवच’’ कार्यक्रम में 18 हजार निःशुल्क हेलमेट वितरित करने का विश्व रिकॉर्ड बना

गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73 वें जन्मदिवस के अवसर पर राजस्थान में ’नमो सुरक्षा कवच’’ कार्यक्रम के तहत 18 हजार निःशुल्क हेलमेट वितरित करने का विश्व रिकॉर्ड बना हैं।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी की प्रेरणा से रविवार को चित्तौडगढ़ सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में ’’नमो सुरक्षा कवच’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 18 हजार निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। आयोजकों के अनुसार निःशुल्क हेलमेट वितरित करने का यह एक विश्व रिकॉर्ड है।

IMG 20230918 WA0021

भाजपा के स्थानीय सांसद सीपी जोशी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होने युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की शपथ दिलाई।

 

इस आयोजन में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी के जन्मदिवस पर हेलमेट वितरण करने का अच्छा कार्य करने के लिए सांसद सीपी जोशी को बधाई दी और युवाओं के साथ सभी नागरिकों से हेलमेट पहनने और यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की ।

 

’नमो सुरक्षा कवच’’ कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा हमें जीवन में सदैव सेवा कार्य करते रहना चाहिए क्योंकी अंतिम समय में हमारे द्वारा किए गए सेवा कार्य ही काम आते है। चित्तौडगढ़ सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र में अनेक प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहें है।

भाजपा सांसद जोशी ने कहा एक बार पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा था कि देश में प्रतिवर्ष लगभग पांच लाख दुर्घटनाएं होती है जिनमे करीब डेढ लाख लोग अपनी जांन गँवा देते है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में ज्यादातर लोगों की मृत्यु इसलिए होती क्योंकि वे सस्ते हेलमेट का इस्तेमाल करते है।

 

चित्तौडगढ सेवा संस्थान ने “हेलमेट नहीं है बोझ” संदेश देते हुए आईएसआई मार्क के ब्रांडेड हेलमेट वितरित किए है उससे निश्चित ही दुर्घटना में जान गवानें वालों की संख्या में कमी आएगी।

 

कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता और विश्वकर्मा की आरती से हुई। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर एक नाटक का आयोजन भी हुआ । साथ ही विभिन्न समाजों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में हजारो युवाओं ने जोश के साथ बढ-चढ कर हिस्सा लिया।