World’s thinnest building: भाईयों के झगड़े में बनी दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग!

बड़े भाई की बिल्डिंग में रहने वालों को समुद्र न दिखे, इसलिए ये कारनामा किया! 

1121

World’s thinnest building: भाईयों के झगड़े में बनी दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग!

Beirut (Lebanon) : घर हर व्यक्ति का सपना होता है। इस सपने में एक आलीशान और खूबसूरत बिल्डिंग समाई होती है। लेकिन, कभी इस सपने का सच इतना ऐसा हो कि बिल्डिंग तो बने, लोकप्रिय भी हो पर उसमें रहा जाए तो कैसा लगेगा! ऐसा ही कुछ हुआ लेबनान में जहां दो भाइयों के बीच हुई नाराजगी ने ऐसी बिल्डिंग को आकार दिया जो आज दुनिया की सबसे पतली बिल्डिंग कही जाती है और जिसे देखने दुनियाभर से लोग आते हैं।

दुनिया की इस सबसे पतली बिल्डिंग की चौड़ाई सिर्फ 60 सेंटीमीटर है। इतनी संकरी कि एक बाथरूम भी इससे चौड़ा होता है। यदि कोई ये पतला सा घर देखना चाहे तो उसे मध्य पूर्व में स्थित लेबनान देश जाना पड़ेगा। सामने से देखने में तो यह बिल्डिंग सामान्य जैसी ही दिखती है। लेकिन, साइड से देखने पर इसका पतलापन दिखाई देता है, जो हैरान कर देगा। इस बिल्डिंग के एक तरफ की मोटाई महज 4 मीटर है, जबकि दूसरी तरफ की मोटाई इससे भी कम, मात्र 60 सेंटीमीटर ही है। इसे देखने के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लोग लेबनान आते हैं। इस बिल्डिंग को बनाने के पीछे एक बड़ी ही दिलचस्प कहानी बताई जाती है।

ये है इसके निर्माण की कहानी

इसका निर्माण 1954 में हुआ था। यह 120 वर्ग मीटर की जमीन पर बनी है। बिल्डिंग में दो फ्लोर हैं और दोनों फ्लोर पर कुल मिलाकर चार कमरे हैं। बताया जाता है कि यह जमीन दो भाईयों को उनके पिता से हिस्से में मिली थी। दोनों भाइयों ने जमीन को प्लॉट A और प्लॉट B के तौर पर बांट लिया। कई साल बाद सरकार की परियोजना के तहत उस जगह पर सड़क बनना थी।

योजना के लिए सरकार को जमीन देने के लिए एक भाई तो सहमत हो गया, लेकिन दूसरे भाई ने जमीन को किसी भी कीमत पर देने से इंकार कर दिया। वह चाहता था कि उसका भाई भी सरकार को जमीन न देकर अपने पास ही रखे। लेकिन, भाई नहीं माना और उसने अपनी जमीन सरकार को जमीन सौंप दी। जिसने जमीन दी, उसने बची जमीन पर ही अपनी बिल्डिंग तान दी! उसे क्या पता था कि गुस्से उसने जो घर बनाया, वो दुनिया इतना लोकप्रिय हो जाएगा।

बिल्डिंग आज भी खाली पड़ी 

सरकार को सौंपी गई जमीन की वैल्यू घटाने के लिए दूसरे भाई ने अपनी जमीन पर यह बिल्डिंग बना दी, जिससे अगर कभी भविष्य में उसके भाई की जगह पर कोई बिल्डिंग बने, तो बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को समुद्र का खूबसूरत नजारा देखने को न मिले। आज के समय में इस दो मंजिला बिल्डिंग में कोई नहीं रहता। जहां यह बनी है, उस जगह को अलबसा (Al Ba’sa) कहा जाता है, जिसका अंग्रेजी में मतलब होता है Grudge यानि द्वेष या फिर किसी चीज को लेकर शिकायत!