Wrestlers Protest March: पूर्व IPS ने लिखा-“ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे”,बजरंग पूनिया का पलटवार- बता कहाँ आना है गोली खाने…

इतना ही नहीं, उन्होंने पहलवानों से पोस्टमॉर्टम टेबल पर मिलने तक की बात लिखी थी

1216
Wrestlers Protest March:

Wrestlers Protest March: पूर्व IPS ने लिखा-“ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे”,बजरंग पूनिया का पलटवार- बता कहाँ आना है गोली खाने

दिल्ली में पिछले कई दिनों से केंद्र सरकार और पहलवानों के बीच चले आ रहे दंगल में पूर्व IPS ने लिखा-“ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे,का पलट वार करते हुए अब बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर उनसे पूछा है कि गोली खाने के लिए कहां आना है? पूनिया ने कहा कि वो पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पर गोली खाएंगे.

दिल्ली में रविवार (28 मई) को एक तरफ देश की नई संसद का उद्घाटन हो रहा था तो वहीं से कुछ दूरी पर ही दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच दंगल चला. इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी माहौल गर्म रहा. इस घटनाक्रम एक पूर्व आईपीएस अफसर ने ऐसा ट्वीट किया जिस पर पहलवान बजरंग पूनिया भड़क गए. पुनिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह गोली खाने को भी तैयार हैं, साथ ही पूर्व अधिकारी को चुनौती भी दे डाली.

Wrestlers Protest : पूर्व IPS के पहलवानों को लेकर बिगड़े बोल, कहा- जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, तो बजरंग पुनिया बोले-बता कहां आना है गोली खाने… - पर्दाफाश

पूर्व आईपीएस अधिकारी एनसी अस्थाना ने रविवार (28 मई) को पहलवानों के ऊपर पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए लिखा था कि अगर जरूरत पड़ी तो गोली भी मारी जाएगी. रविवार को दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की तरफ मार्च कर रहे पहलवानों को आगे बढ़ने से रोक दिया था. इसके बाद पुलिस पहलवानों को बल प्रयोग करते हुए वहां से ले गई. साथ ही जंतर-मंतर से भी पहलवानों की प्रदर्शन वाली जगह को खाली करा दिया गया. पहलवान यहां एक महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे थे. दिल्ली पुलिस जब पहलवानों को हिरासत में ले रही थी, उस समय बजरंग पूनिया ने दिल्ली पुलिस से कहा था कि हमें गोली मार दो.

पूर्व आईपीएस ने क्या लिखा?

बजरंग के इसी बयान पर पूर्व आईपीएस एनसी अस्थाना ने लिखा, “ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे. मगर, तुम्हारे कहने से नहीं. अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है. दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है. उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी. मगर वह जानने के लिये पढ़ा लिखा होना आवश्यक है. फिर मिलेंगे पोस्टमॉर्टम टेबल पर!”

अस्थाना के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग पूनिया ने लिखा, “ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है. भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खाने. कसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएंगे तेरी गोली. ये ही रह गया है अब हमारे साथ करना तो ये भी सही.”

आईपीएस के ट्वीट की आलोचना

अस्थाना के ट्वीट पर कई सारे यूजर ने आलोचना करते हुए प्रतिक्रिया दी है. नरगिस बानो ने लिखा, ‘ये भाषा है एक रिटायर्ड IPS ऑफिसर की. विनेश फोगाट ने सही तो कहा है देश बदल रहा है, वैसे कितने लोगों पर गोली चला सकते हो आप?’केरल के पूर्व पुलिस महानिदेशक एनसी अस्थाना ने 2021 में पुलिसिया दमन के खिलाफ एक लेख लिखा था. लेकिन रिटायरमेंट के बाद उनका अंदाज बदल गया और अब वह कई मौकों पर पुलिस की कार्रवाई को सही ठहरा चुके हैं. इसके पहले अस्थाना यूपी पुलिस की बुल्डोजर वाली कार्रवाई का सोशल मीडिया पर समर्थन कर चुके हैं.

MP BJP की आज शाम भोपाल में बड़ी बैठक, CM, केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी दिग्गज नेता होंगे शामिल