
Yash Dayal: RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर एक और रेप केस
जयपुर: IPL 2025 विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल की कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक महीने में दूसरी बार उन पर बलात्कार का आरोप लगा है। इस बार जयपुर में एक नाबालिग लड़की ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इससे पहले यूपी के गाजियाबाद में भी इसी तरह के आरोप लग चुके हैं, जिनसे यश को कोर्ट से अंतरिम राहत मिली थी, पर ताजा मामला अब और भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि इसमें POCSO एक्ट की धाराएं लगी हैं।

जयपुर के सांगानेर सदर थाने में दर्ज FIR के मुताबिक, 17 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि यश दयाल ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर करीब दो साल तक उसका यौन शोषण किया। पहली बार जब संबंध बने, उस वक्त पीड़िता नाबालिग थी। लड़की का कहना है कि यश ने भावनात्मक दबाव डालकर लगातार उसका फायदा उठाया और आईपीएल 2025 के दौरान जयपुर के सीतापुरा इलाके के होटल में भी उससे दुष्कर्म किया।
23 जुलाई 2025 को पीड़िता ने साहस जुटाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में SHO अनिल जैमन के मुताबिक, पीड़िता की मुलाकात यश से क्रिकेट के दौरान हुई थी और कथित शोषण सिलसिलेवार चलता रहा।
उधर, एक महीना पहले यूपी गाजियाबाद में भी एक युवती ने यश दयाल पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। उस केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है। दोनों ही मामलों में पीड़िताओं के मुताबिक यश दयाल ने झूठे वादे और भावनात्मक दबाव के जरिए फायदा उठाया, वहीं यश ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उल्टा पीड़िताओं के खिलाफ भी शिकायत दी है।

*”खबर एक नजर में:”*
1. RCB के गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में 17 वर्षीय नाबालिग से रेप का केस दर्ज।
2. पीड़िता का आरोप- दो साल तक भावनात्मक दबाव और करियर के सपने दिखाकर यौन शोषण।
3. घटना का खुलासा आईपीएल 2025 सीजन के दौरान, सीतापुरा होटल में भी रेप का आरोप।
4. मामला POCSO एक्ट के तहत दर्ज- दोष सिद्ध होने पर कड़ी सजा संभव।
5. इससे पहले गाजियाबाद में भी इसी तरह के केस में एफआईआर दर्ज, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी।
6. पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है, आगे यश से पूछताछ की तैयारी
Sex Trafficking of a Minor: पैसों के लिए मां ने ममता को रखा ताक पर: 7 महीने की बेटी से सेक्स के लिए ऑफर
” *अब आगे क्या:”*
यश दयाल के खिलाफ लगातार गंभीर आरोपों ने क्रिकेट जगत और उनके फैंस को हैरान कर दिया है। चूंकि मामला नाबालिग से जुड़ा है और POCSO जैसी सख्त कानूनी धाराएं लगी हैं, इसलिए कानूनी प्रक्रिया तेज हो गई है। यदि दोष सिद्ध होता है तो यश दयाल को लंबी सजा का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस दोनों केस में सबूतों की कड़ी जोड़ रही है और क्रिकेटर के बयान समेत सभी पक्षों की जांच जारी है।





