Yatra Group Leaves for Sawariya Seth Darshan : तीर्थ स्थल सांवरिया सेठ के दर्शन करने 125 सदस्यीय पैदल यात्री दल रवाना!

638

Yatra Group Leaves for Sawariya Seth Darshan : तीर्थ स्थल सांवरिया सेठ के दर्शन करने 125 सदस्यीय पैदल यात्री दल रवाना!

निरंतर जारी हैं 19 वर्ष से यह पैदल यात्रा!

Ratlam : राष्ट्र में अमन चैन और पर्याप्त एवं समुचित वर्षा सामाजिक सौहार्द की भावना लेकर सिखवाल ब्राह्मण समाज का 125 सदस्यीय पैदल यात्री दल गुरुवार को ब्राह्मण के वास स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पर पूजन अर्चन कर राजस्थान मंडफिया स्थित सांवरिया जी के दर्शन हेतु रवाना हुआ!

WhatsApp Image 2025 07 17 at 17.38.58 1

यात्रा संयोजक पंडित राम निवास तिवारी, पंडित महावीर व्यास एवं मीडिया प्रभारी पंडित धीरज व्यास ने बताया कि विगत 19 वर्षों से यह यात्रा सिखवाल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में आयोजित हो रहीं हैं। यात्रीदल गुरुवार को रात्रि हनुमानपालिया मंदिर पर विश्राम करते हुए शुक्रवार को ढोढर, पिपलिया मंडी, मंदसौर, नीमच, निंबाहेड़ा होते हुए 24 जुलाई को यात्रीदल मंडफिया स्थित सांवरिया जी मंदिर पहुंचेंगे। इससे पूर्व रतलाम में प्रातः काल यात्रा का अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार से स्वागत हुआ।

WhatsApp Image 2025 07 17 at 17.38.59

सर्वप्रथम चारभुजा नाथ मंदिर पर सिखवाल समाज देवस्थान न्यास ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ लेहरू जी व्यास, भूराशंकर जी, व्यास चन्द्रप्रकाश व्यास, पार्षद एमआईसी मेंबर श्रीमती सपना गौरव त्रिपाठी द्वारा सभी यात्रियों का पुष्पहार पहनाकर एवं ध्वज पूजन कर स्वागत किया। इसी कड़ी में मां अन्नपूर्णा हलवाई संघ द्वारा पंडित संजय पांडेय, जगदीश व्यास, कैलाश तिवारी, गणपत तिवारी, नारायण बोरा, सावर तिवारी, लादू महाराज के नेतृत्व में सैलाना रोड़ स्थित राम मंदिर चौराहे पर पुष्प वर्षा, स्वल्पाहार एवं भजन कीर्तन करते हुए समस्त यात्रियों को विदा किया गया!