21 जून को योग दिवस: जबलपुर आएंगे उप राष्ट्रपति

532

21 जून को योग दिवस: जबलपुर आएंगे उप राष्ट्रपति

भोपाल. प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर को इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी का अवसर मिला है। मुख्य कार्यक्रम जबलपुर के गैरिसन ग्राउण्ड में सुबह 6 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय आयुष मंत्री सवार्नंद सोनोवाल भी शामिल होंगे। प्रदेश के सभी पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थल, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतों में भी योग कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में पतंजलि योग पीठ, आर्ट आॅफ लिविंग सहित अनेक योग संस्थाएँ शामिल होंगी। केन्द्र शासन द्वारा जारी योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रिकार्डेड संदेश प्रसारित किया जाएगा।

बताया गया कि इस कार्यक्रम से केन्द्रीय आयुष मंत्रालय, श्रीरामचंद्र मिशन हार्ट फुलनेस संस्थान, जन अभियान परिषद और योग आयोग के सहयोग से प्रदेश की सभी शालाओं, वार्ड, ग्राम और योग को समर्पित संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा। वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग की थीम पर हो रहे इस कार्यक्रम से जन-जन को योग की सकारात्मकता से जुड़ने का मौका मिलेगा।