योग निरोग रहने का श्रेष्ठ माध्यम – योग प्रशिक्षक प्रीति जैन

विबोध प्रीस्कूल द्वारा योग एवं खेल एक्टिविटी के साथ फ़ादर्स डे मनाया

763

मीडियावाला ब्यूरो, मंदसौर

मंदसौर। बच्चे हों या बड़े योग और प्राणायाम जीवन में निरोगी रहने का श्रेष्ठ माध्यम है। बचपन से ही योग गतिविधियों से जुड़ना शारीरिक और मानसिक दृढ़ता प्रदान करता है।

बच्चे खेल खेल में ही योग कर सकते हैं यह संबोधन किया दशपुर योग शिक्षा संस्थान के प्रमुख महिला योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रीति जैन ने।

आपने विश्व योग दिवस के साथ फ़ादर्स डे की बधाई देते हुए माता पिता के सम्मान की सीख बच्चों को दी, स्वास्थ्य और सफाई के बारे में बताया।

WhatsApp Image 2022 06 20 at 7.42.11 PM 1

आप विश्व योग दिवस पर अभिनन्दन नगर के विबोध प्रीस्कूल द्वारा आनंद विहार कॉलोनी स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित योग एवं खेल एक्टिविटी सत्र की मुख्य अतिथि थीं।

श्रीमती प्रीति जैन के साथ योग साधिकाएं सोनल जैन, अंतिमबाला मालवीय, प्रियंका मिंडा, आस्था जैन ने बालक बालिकाओं को सामान्य योग क्रियाएं कराई।

WhatsApp Image 2022 06 20 at 7.42.12 PM 1

बच्चों और अभिभावकों ने सक्रिय होकर आनंद लिया। इस अवसर पर विबोध प्रीस्कूल द्वारा फन एंड रन, स्पून रेस, बॉल रेस, बैलेंसिंग रेस स्पोर्ट्स कराए। उत्साह से बच्चों और अभिभावकों ने भागीदारी की।

आरम्भ में विबोध प्रीस्कूल प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति बटवाल ने स्कूल एक्टिविटी एवं कॅरिकुलम की जानकारी दी।

WhatsApp Image 2022 06 20 at 7.42.12 PM

मुख्य अतिथि योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रीति जैन के साथ आनंदेश्वर महादेव मंदिर समिति सरंक्षक दीपक अग्रवाल, युवा सहयोगी अंकित मोड़, बैंक प्रबंधक के वी जोशी, आई टी विशेषज्ञ सचिन पारिख एवं योग साधिकाएं मंचासीन रहे।

अतिथि स्वागत माल्यार्पण के साथ साहित्य संग्रह भेंट कर विवेक बटवाल, सारिका खुतवाल, अनुराधा पारीक, उमा भारती खुतवाल, गौरव सोनी ने किया। संचालन विबोध प्रीस्कूल संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने किया।

फ़न एंड रन सहित अन्य स्पोर्ट्स विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए अतिथियों ने विबोध प्रीस्कूल प्रमाण पत्र प्रदान किये।
फ़ादर्स डे पर विशेष बैलेंसिंग रेस आयोजित हुई विजेता रितेश काला-रिधम काला रहे।

WhatsApp Image 2022 06 20 at 7.42.11 PM

बॉल रेस (2 से 5 वर्ष ग्रुप)
कनुश्री विवेक – प्रथम
रिधम काला – द्वितीय
गुड्डा मोहनलाल – तृतीय

स्पून रेस (6 से 8 वर्ष ग्रुप)
नवधा जोशी – प्रथम
तनिष्क केवलानी – द्वितीय
शौर्य कोटवानी – तृतीय

पुरस्कार वितरण के बाद आभार प्रदर्शन किया विबोध प्रीस्कूल की सारिका खुतवाल ने।
एक्टिविटी के सभी प्रतिभागियों को स्नेक्स वितरित किये।