Yogi ने दिया संकेत, Azamgarh का नाम Aryamgarh करेंगे

627

Azamgarh: गृहमंत्री अमित शाह के साथ शनिवार को आजमगढ़ पहुंचे UP के CM योगी ने पिछली सरकार पर जमकर प्रहार किए।

आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने आए सीएम योगी ने कहा, आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बना देगी स्टेट यूनिवर्सिटी, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। सीएम योगी के इस बयान से आजमगढ़ के नाम बदलने के कयास लगाने शुरू हो गए हैं।

माना जा रहा है कि आजमगढ़ को अब आर्यमगढ़ किया जा सकता है। सीएम योगी से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश के गढ़ में चुनावी नब्ज टटोली।

मंच से केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जिस आजमगढ़ को दुनिया भर में सपा शासन के अंदर कट्टरपंथी सोच और आतंकवाद की पनागाह के रूप में जाना जाता था उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम हो रहा है।

आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास और विकास योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में शाह ने पहले वाली अखिलेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक JAM (JAM पोर्टल) लाये हैं ताकि भ्रष्टाचार विहीन खरीदी हो सके, उसमें J का मतलब है जनधन बैंक एकाउंट, A का मतलब है आधार कार्ड और M का मतलब है हर आदमी को मोबाइल।

उन्होंने सपा पर व्यंग्य करते हुए कहा, गुजरात में जब इस बारे में मैने बोला तो एक समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता बोले हम भी जैम लाये हैं।

मैंने पता कराया कि इनका जैम क्या है, तो पता चला समाजवादी जैम का मतलब है जे से जिन्ना, ए से आजम खान और एम से मुख्तार अंसारी। अब आप बताइयें आपको भाजपा का जैम चाहिये या समाजवादी पार्टी का।

देखिए इस बारे में ट्वीट-