New Pension Scheme: You also want a good pension, आपकी पत्नी की उम्र 30 साल हैं तो ये खबर खास आपके लिए

1035
Promotion Gift

New Pension Scheme: You also want a good pension

हर महीना मिलेंगे 45,000 रुपए

न्यू पेंशन स्कीम(New Pension Scheme)यानी एनपीएस (NPS) से जुड़कर आप हर माह 45 हजार रुपए की मोटी इंकम कर सकते हैं. योजना से जुड़ने के बाद आपको महज 1000 रुपए प्रतिमाह जमा करने होंगे. जिसके बाद आप टाइम आने पर 45 हजार की पेंशन के हकदार हो जाएंगे

आप भी अच्छी-खासी पेंशन चाहते हैं आपकी पत्नी की उम्र 30 साल हैं तो ये खबर खास आपके लिए ही है. क्योंकि शादीशुदा लोगों (married people) के लिए सरकार ने शानदार स्कीम लॉन्च की है.

जिममें पत्नी की उम्र 30 होने पर निवेश किया जा सकता है. जिसके बाद आपको धन की चिंता कभी भी नहीं सताएगी. क्योंकि रिटायरमेंट के बाद आपको 45,000 रुपए प्रतिमाह (45,000 per month) मिलेंगे. यही नहीं ये निवेश पूरी तरह जोखिम फ्री होगा.

new pension scheme 5ef5b1be90dee 1593160126

प्राप्त जानकारी के अनुसार  इस योजना में भाग लेने के लिए आपके पत्नी की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. योजना के तहत आप अपनी पत्नी के नाम पर सिर्फ 1,000 रुपए प्रति महीने जमा करवाकर एनपीएस (NPS) अकाउंट(New Pension Scheme)खुलवा सकतें हैं. गौरतलब है कि 60 वर्ष की उम्र में एनपीएस अकाउंट मैच्योर या परिपक्व हो जाता है. इस समय आपके द्वारा जमा कराया गया पैसा, पूरे ब्याज सहित वापिस मिल जाता है. इस योजना में आप कम पैसा लंबे समय के लिए लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस योजना के तहत आप 45 हजार रुपए महीना कमा सकतें हैं.

Helicopter Crash-Tragic Death Of 2 Pilots: रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

आपकी पत्नी की उम्र 30 वर्ष है आप अपने NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए जमा करते हैं. अब इस इन्वेस्टमेंट पर प्रतिवर्ष 10 फीसदी भी रिटर्न मान लिया जाए तो 60 वर्ष की उम्र तक आपकी पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए इकट्ठा हो जाएंगे. इसमें से आपको 45 लाख रुपए एकमुश्त मिल जाएंगे तथा बचे हुए पैसों से हर महीने 45000 रुपए पेंशन के रूप में उन्हें मिलती रहेगी.

Election Commission Ready : निर्वाचन आयुक्त बोले ‘हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार