Price of Bull: एक सांड की कीमत सुन कर रह जाएंगे दंग ,जिसकी कीमत 45 लाख रुपए से ज्यादा

918

Price of Bull: एक सांड की कीमत सुन कर रह जाएंगे दंग ,जिसकी कीमत 45 लाख रुपए से ज्यादा

गुजरात के अमरेली में एक पशु शाला है. जहां गाय, भैंस और बैलों का पालन-पोषण किया जाता है। इन जीवों की कीमत लाखों रुपए है. यहां एक राघव नंदी सांड की कीमत एक हाई फाई कार से भी ज्यादा है।

अमरेली जनपद के किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन भी खूब करते हैं। जिससे उन्हें लाखों रुपए की कमाई होती है. किसान गिर नस्ल की गायों और बैलों की भी देखरेख करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सावरकुंडा तालुका के अमृतवेल गांव में खोडियार माताजी के मंदिर में एक गौशाला है. राघव नाम का एक सांड  है। जिसकी कीमत 45 लाख रुपए से ज्यादा है. वही खाना-पीना राजा के समान है। गौशाला द्वारा इसकी विशेष देखरेख की जाती है।

gir bull poonam | गिर बुल पूनम । ગીર બુલ પૂનમ ! swami narayan goshala bull poonam - YouTube

इस गौशाला में लाडली नाम की एक छोटी गाय भी है. जब वह चार महीने की थी तो उससे 11 लाख रुपए मांगे गए. लाडली की मां को भावनगर से 8.60 लाख रुपए में खरीदा गया था. जबकि राघव नंदी की प्राइस 45 लाख रुपए है. इसके द्वारा प्रजनन किया जाता है। लाडली गाय की माँ प्रतिदिन 28 लीटर दूध देती है।

यहाँ की सभी गायें खूब दूध देती हैं और उनके बछड़े भी हृष्ट-पुष्ट होते हैं। इसीलिए उन्हें इतनी अहमियत दी जाती है।

25 1511612003 gir

गुजरात की गिर गाय गीर गाय को भारत की सबसे ज्यादा दुधारू गाय माना जाता है। यह गाय एक दिन में 50 से 80 लीटर तक दूध देती है। इस गाय के थन इतने बड़े होते हैं इसे एक साथ चार लोग मिलकर दुहते हैं। यह गाय गुजरात के गीर जंगलों में पाई जाती है जिसकी वजह से इनका नाम गीर गाय पड़ गया। भारत के अलावा इस गाय की विदेशों में भी काफी मांग है। इजराइल और ब्राजील में भी मुख्य रुप से इन्हीं गायों का पाला जाता है।

Viral Video: इस कुत्ते से इंसान को लेनी चाहिए सीख,पानी की बर्बादी को लेकर कुत्ते ने दी बड़ी सीख /