You Will Get a Photocopy of Exam Copy : हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के विद्यार्थी मंगवा सकेंगे परीक्षा की कॉपी की फोटो कॉपी!

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा, पर कुछ नियमों का पालन करना जरूरी!

404

You Will Get a Photocopy of Exam Copy : हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के विद्यार्थी मंगवा सकेंगे परीक्षा की कॉपी की फोटो कॉपी!

Bhopal : माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। इस परिणाम में अगर किसी परीक्षार्थी को मिले अंकों को लेकर आशंका है, तो 15 दिन में ऑनलाइन आवेदन कर अंकों की पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति (फोटो कॉपी) बुलवाई जा सकती है। पिछले कुछ वर्षों में बोर्ड द्वारा अंकों की गणना और उत्तर पुस्तिका में दर्ज उत्तरों के अंकों लेकर लापरवाही बरती गई थी, जिसमें बोर्ड ने हर्जाना भी भरा था।

जानकारी अनुसार मंडल विनयम 1965 पैरा 119 के अनुसार, घोषित परीक्षा परिणाम के प्राप्तांकों से असंतुष्ट परीक्षार्थी अंकों की पुर्नगणना और उत्तर पुस्तिका के लिए सशुल्क आवेदन कर सकते हैं। इस बार मंडल ने पुनर्गणना के लिए 200 रुपये और उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति के लिए 250 रुपये शुल्क तय किया है। इसके लिए एमपी आनलाइन कियोस्क और एमपी आनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही आवदेन किया जा सकेगा।

आवदेन में परीक्षार्थी या पालक को मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कराना अनिवार्य होगा। उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने वाले छात्रों को पुर्नगणना कराना अनिवार्य किया गया है। पहले पुनर्गणना कराना होगी, उसके बाद भी यदि वे असंतुष्ट हैं, तो उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति मंगवाई जा सकेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर पुस्तिका छायाप्रतियों के आवेदित प्रकरणों में अंक योग की त्रुटि या अमूल्यांकित प्रश्न होने की स्थिति में प्रकरणों में उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति भेजने के पहले ही त्रुटि का सुधार किया जा सके। इस काम के लिए मूल्यांकन केन्द्र पर मूल्यांकन केन्द्र का वरिष्ठ सहायक मूल्यांकन अधिकारी और दो संबंधित विषय के शिक्षक की समिति बनाई गई है।