फ्लैट्स की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत!

926

फ्लैट्स की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत!

Ratlam : शहर के डोसीगांव स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई टाउनशिप के (ए) ब्लॉक के तीसरी मंजिल में रहने वाला युवक दिलीप सोलंकी (38) शुक्रवार की रात को गैलरी से नीचे गिर गया। दिलीप के नीचे गिरते ही पत्नी नीचे पहुंची और शोर मचाकर फ्लैट्स के लोगों को बुलाया और गंभीर रूप से घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज पंहुचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दिलीप सोलंकी विद्युत मंडल में ठेकेदारी में काम करता था।

पुलिस की पड़ताल में यह जानकारी सामने आई है कि रात में दिलीप कुल्ला करने के लिए गैलरी के पास गया था और पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया था।