Younger Brother Stabbed to Death : संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या की!

656

Younger Brother Stabbed to Death : संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या की!

वह मकान का क़िस्त भी नहीं चुकाता और मकान हथियाने की कोशिश में था!

Indore : बड़े भाई ने संपत्ति के विवाद में छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार रात 11 बजे बाणगंगा इलाके के कालिंदी कुंज की है। बताया गया कि हत्या का आरोपी भाई अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था। शनिवार को भी वह शराब पीकर आया और छोटे भाई को नींद से जगाया। पत्नी और मां के सामने ही उसकी पिटाई की और सीने में चाकू घोंपकर फरार हो गया।

बड़े भाई कमलेश खरे ने छोटे भाई आशीष रामचंद्र खरे की हत्या की। पुलिस के मुताबिक आशीष की पत्नी बबीता और मां चंद्रकला के साथ घर में सो रहा था। कमलेश शराब पीकर आया और गालियां देकर जोर जोर से दरवाजा ठोकने लगा। इस पर आशीष बाहर आया तो कमलेश उसकी पिटाई करते हुए एक खाली प्लाट तक ले गया। बबीता ने बचाने की कोशिश की, लेकिन कमलेश ने उसे भी लात मार दी। मारपीट के बीच कमलेश ने आशीष के सीने में चाकू घोंपा और दोपहिया वाहन लेकर फरार हो गया। परिजनों और पुलिस ने आशीष को अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई।

मृतक आशीष की पत्नी बबीता ने पुलिस को बताया कमलेश भी पहले कालिंदी गोल्ड सिटी में ही रहता था। उस मकान का 12 लाख रुपए का कर्ज है। कमलेश किस्तें भी नहीं भरता था और मकान भी हथियाना चाहता था। विवाद के बाद कमलेश स्कीम-78 में रहने लगा। वह कई बार आकर झगड़ा करता था। बबीता ने थाने में शिकायतें भी की थी। पुलिस ने मां चंद्रकला से पूछताछ की, तो बताया वह कमलेश के पास ही रहती थी। पांच दिन पहले विवाद करने के कारण आशीष के पास आई थी। रात को लगा कमलेश उससे बातचीत करने आया है।