Youth Arrested for Anti – National Activities: देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त युवक गिरफ़्तार ,रतलाम पुलिस ने NIA को सौंपा
Ratlam : NIA रांची ने अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले फहजान अंसारी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों द्वारा फहजान से पूछताछ करने पर उसके तार सोशल मीडिया के माध्यम से रतलाम जिले के युवक से जुड़े होना पाएं जाने पर NIA रांची ने रतलाम पुलिस से संपर्क करते हुए सूचित किया था।
मामले में एसपी राहुल कुमार लोढा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए,एटीएस एवम थाना आलोट की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।टीम ने आज सुबह आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कुछ सीम कार्ड्स,1 काला कपड़ा,आईएसआईएस का झंडा,1 चाकू और एक कागज जिस पर मोबाइल नंबर लिखा मिला हैं। रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की ट्रांसिट रिमांड लेने में मदद कर विधिवत NIA की टीम के सुपुर्द किया गया।गिरफ्तार युवक का नाम राहुल पिता बाबूलाल सैन उम्र 23 साल निवासी खजुरी देवड़ा जिला रतलाम हैं।आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम के निरीक्षक एनआईए अभिषेक,थाना प्रभारी आलोट निरीक्षक दिनेश कुमार,उप निरीक्षक जोरावर सिंह,एएसआई अशोक चौहान,आरक्षक अंकित काला,महेंद्र सिंह,शुभम भाटी,महिला आरक्षक अनिता जाटव, उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह (NIA),एएसआई शिवकुमार द्विवेदी,आरक्षक सीताराम तांडेकर की विशेष भूमिका रहीं।
*देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं एसपी राहुल कुमार लोढ़ा*