डेढ़ लाख से अधिक की ज्वेलरी ले जाते युवक पकड़ाया
Ratlam : शहर के दीनदयाल नगर क्षेत्र की हाट की चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड से एक व्यक्ति जिसने सफेद रंग की टीशर्ट व नीले रंग का पेंट पहना हुआ हैं।जिसके पास अवैध सोना है, सूचना पर उपनिरीक्षक अनुराग यादव ने शहरसराय अपनी टीम को लेकर चेकिंग की तो मुखबिर के बताए हुलिए के अनुरूप व्यक्ति को रोका जिससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सावन पिता गोपाल कसेरा उम्र 38 वर्ष निवासी शांति पैलस के पीछे तिरुपति प्लैटिनम कालोनी मकान नम्बर 188 नानाखेडा उज्जैन का रहने वाला बताया। जिसके बैग की पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें कुछ ज्वेलरी दिखाई दी। तब पुलिस ने ज्वेलरी के बारे में दस्तावेज मांगे जिसका वह कुछ जवाब नहीं दे सका।
पुलिस ने मौके पर क्षेत्र के राहगीरों के समक्ष पुछताछ करते हुए 28.47 ग्राम की ज्वेलरी जिसकी अनुमानित कीमत 1.6 लाख रूपया की जप्त कर युवक को हिरासत में लिया। मामले में पुलिस ने जांच हेतु अन्य संबंधित विभागों को सूचना दी है।
Ganesh Chaturthi 2023 :गणेश जी की पूजा में भूलकर भी न चढ़ाएं तुलसी, जानिए क्यों है वर्जित