जबलपुर: SAF में चल रही आरक्षक शारीरिक परीक्षा का कल तीसरा दिन था। सिवनी के खेड़ा निवासी नरेंद्र कुमार गौतम (22) की 800 मीटर की दौड़ के बाद तबीयत खराब हो गई। वह दौड़ के बाद लेट गया था। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
पहले उसे रांझी अस्पताल और वहां से रेफर करने पर विक्टोरिया, फिर निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बेटे को पिता शंकर लाल गौतम शरीरिक परीक्षा दिलाने लाये थे। जैसे ही परिजनों ने अपने लाड़ले की मौत की खबर सुनी तो चीख पुकार मच गई। बेटे का सपना पुलिस में भर्ती होने का था, लेकिन अब वह सपना केवल सपना ही बनकर रह गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टीआई विजय परस्ते ने बताया कि कल भी फिजिकल टेस्ट के दौरान एक युवक बेहोश हो गया था, जिसका इलाज जारी है।