युवाओं की वर्क फोर्स को डिग्री के साथ अतिरिक्त गुण प्रदर्शित करना होंगे ,यह बात हर क्षेत्र में लागू है -प्लानिंग ऑफिसर डॉ जैन

मंदसौर में प्रबंधन स्नातक युवाओं की सेमिनार हुई

571

युवाओं की वर्क फोर्स को डिग्री के साथ अतिरिक्त गुण प्रदर्शित करना होंगे ,यह बात हर क्षेत्र में लागू है – –
प्लानिंग ऑफिसर डॉ जैन

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर । डिग्री और नौकरी के बीच का संबंध अब तेजी से गायब होता जा रहा है। ऐसे में आपके पास डिग्री तो है लेकिन आप जॉब रेडी नहीं है। क्योंकि वर्क फोर्स हेतु जरूरी स्किल्स, इंटर्नशिप, ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ यदि समुचित संप्रेषण कला नहीं है तो आप आगे नहीं बढ़ सकते। नौकरी ही नहीं स्वरोजगार के लिए भी यह अनिवार्यता बनती जा रही है।

WhatsApp Image 2022 11 11 at 7.35.41 PM

ये कहा मंदसौर जिला योजना अधिकारी डॉ जे. के. जैन ने प्रबंध विधा में अध्ययनरत छात्रों के सम्मुख व्यक्त किए। आप स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर की बी.बी.ए विभाग में विश्व बैंक द्वारा प्रायोजित एकेडमिक एक्सीलेंस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। रोजगार प्रबंधन एवं अभिप्रेरण विषय पर व्याख्यान देते हुए डॉ जैन ने कहा कि नैतिकता में ही जीवन सफलता की कुंजी निहित है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रिंसिपल डॉ. एल.एन. शर्मा ने कहा कि जो खुद को अपडेट कर रहा है वही जिंदा है। यदि अपग्रेड नहीं हुए तो पहले डाउनग्रेड होंगे और फिर आउटडेटेड हो जाएंगे।

WhatsApp Image 2022 11 11 at 7.35.40 PM

कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा के साथ स्वागत कथन करते हुए महाविद्यालय विभाग निदेशक डॉ. अशोक अग्रवाल ने गुणवत्ता प्रोत्साहन हेतु कहा कि दुनिया का सबसे ताकतवर शब्द है एक्स्ट्रा। क्योंकि हर कोई ‘अतिरिक्त’ चाहता है। यदि आप दूसरों से कुछ एक्स्ट्रा करेंगे तभी आपको एक्स्ट्रा परिणाम मिलेंगे और आप एक्स्ट्राऑर्डिनरी भी कहलाएंगे। सेमिनार में स्वागत डॉ अशोक अग्रवाल, डॉ रजत जैन, डॉ एस.के. तिवारी एवं छात्र प्रतिनिधि विजय भाटी यश शर्मा ने किया।

स्वागत गीत खुशी सोनगरा, पारुल शर्मा एवं विधि जैन ने प्रस्तुत किया ।
इसके पूर्व पीपीटी का प्रदर्शन डॉ रजत जैन ने किया। संचालन प्रो. साक्षी विजयवर्गीय एवं आभार प्रो. शालू नलवाया ने माना।

महाविद्यालय प्रबंधन विषय की सेमिनार में 90 से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और अतिथि विद्वानों से जिज्ञासा समाधान भी किया ।
इस अवसर पर संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनिल आर्य, कंप्यूटर विभाग के श्री अशफाक हुसैन के साथ बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे