बच्चों के लिए YouTube अकाउंट बैन, 16 साल से कम उम्र वालों की ‘नो एंट्री’

403

बच्चों के लिए YouTube अकाउंट बैन, 16 साल से कम उम्र वालों की ‘नो एंट्री’

रुचि बागड़देव की रिपोर्ट 

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ा फैसला लेते हुए एलान किया है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब YouTube पर अकाउंट नहीं बना सकेंगे। यह नया कड़ा नियम 10 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा। पहले यह प्रतिबंध फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिक-टॉक, स्नैपचैट, X (ट्विटर) पर था, लेकिन अब YouTube को भी इसमें शामिल किया गया है। हालांकि, बच्चे YouTube Kids ऐप का उपयोग बिना रोक-टोक कर सकेंगे।

सरकार ने यह कदम बच्चों को सोशल मीडिया के नुकसानदेह प्रभावों- जैसे गलत कंटेंट, मानसिक दबाव और एल्गोरिद्म की समस्या से बचाने के लिए उठाया है। संचार मंत्री अनिका वेल्स ने कहा, “यह माता-पिता को मानसिक शांति देगा। सोशल मीडिया बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं, खासतौर पर तब जबकि 40% बच्चों को YouTube पर हानिकारक कंटेंट दिखा।” YouTube ने आपत्ति जताई है- उसका कहना है कि उसे पहले पुराने संचार मंत्री ने छूट दी थी, लेकिन अब यह छूट हटा ली गई है। eSafety कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट के मुताबिक यह निर्णय ताजा सर्वे व बच्चों के फीडबैक के आधार पर लिया गया है।

कानून का उल्लंघन करने वालों (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स) पर 49.5 मिलियन डॉलर (करीब 330 करोड़ रुपये) तक का भारी जुर्माना लगेगा। ध्यान दें, नया कानून सिर्फ अकाउंट बनाने पर रोक लगाएगा, वीडियो देखने पर नहीं। यानी लॉग-आउट होकर YouTube पर वीडियो देखना मुमकिन रहेगा, मगर व्यक्तिगत अकाउंट बनाना नहीं।

एक नजर में

1. 16 साल से कम उम्र के बच्चों को YouTube पर अकाउंट बनाने की अनुमति नहीं।
2. YouTube Kids पर राहत, बाकी सोशल मीडिया के साथ एक नियम।
3. नियम तोड़ने पर 49.5 मिलियन डॉलर तक जुर्माना।
4. बच्चों की डिजिटल सुरक्षा व माता-पिता की चिंता को ध्यान में रखते हुए निर्णय।

“अपनी बात”:

ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बनाया गया है, जिससे दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जुड़े नियम सख्त हो सकते हैं। अब निगाहें बाकी देशों की डिजिटल नीति पर भी रहेंगी- क्या वे भी बच्चों के लिए इतने बड़े कदम उठाएंगे..?