‘Zara Hatke Zara Bachke’ कैटरीना कैफ ने किया पसंद , विक्की कौशल ने पत्नी की तारीफ पर दिया प्यारा सा रिप्लाई

632

‘Zara Hatke Zara Bachke’ कैटरीना कैफ ने किया पसंद , विक्की कौशल ने पत्नी की तारीफ पर दिया प्यारा सा रिप्लाई

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ शुक्रवार 2 जून को थिएटर में रिलीज हो चुकी है. मिले-जुले रिव्यू के बाद फिल्म ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म का काफी लंबे समय से प्रमोशन चल रहा था

कैटरीना कैफ ने ‘Zara Hatke Zara Bachke’ का पोस्टर किया शेयर

कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘Zara Hatke Zara Bachke’ का एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें विक्की और सारा अली खान नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इसपर लिखा: “अब सिनेमाघरों में, पूरी टीम को बधाई, इतने दिल से बनाई गई फिल्म ।

Katrina Kaif promotes Zara Hatke Zara Bachke, Vicky Kaushal dedicates a song for wife Katrina Kaif ने किया 'ज़रा हटके ज़रा बचके' को प्रमोट, Vicky Kaushal ने कहा- ''तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए!''

विक्की कौशल ने पत्नी की पोस्ट पर किया दिल छू लेने वाला रिएक्ट

पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की इस पोस्ट पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कैटरीना कैफ के मैसेज को रीपोस्ट किया है । उन्होंने अपनी फिल्म का सॉन्ग ‘फिर और क्या चाहिए’ भी अपनी पत्नी को डेडिकेट किया है । विक्की कौशल ने पोस्ट के साथ कैप्शन में गाने की एक लाइन लिखी: “तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए।”

सरकारी स्कीम का फायदा लेने दंपत्ति उठाती है ये कदम

लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी, विक्की कौशल और सारा अली खान की ‘जरा हटके जरा बचके‘ इंदौर के एक खुशहाल शादीशुदा जोड़े कपिल और सौम्या की कहानी है, जो एक ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं । हालांकि दोनों सरकारी स्कीम की फायदा लेने के लिए एक दिन तलाक लेने का फैसला करते हैं । दरअसल दोनों अपना मकान लेना चाहते हैं। इसके लिए वेकई जुगत भिड़ाते हैं। अंत में तलाक के बाद के बेनीफिट लेने के लिए एक दूसरे से डिवोर्स लेने का फैसला करते हैं । उनके परिवार को इसके बारे में पता चल जाता है। इस बीच कॉमेडी फिर इमोशनल पार्ट की शुरुआत होती है।

Sara & Vicky Chatter on 56 Dukan : इंदौर के जायके का विक्की और सारा ने जमकर स्वाद लिया!

Sara Ali Khan की शिवभक्ति से आग बबूला हुए ट्रोलर्स, बोल – ‘अब्बू ने अच्छी परवरिश दी होती तो…’