छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजे गए IAS समीर विश्नोई

966
 IAS अधिकारी समीर विश्नोई 2009 बैच के अधिकारी हैं। इस साल जनवरी में उन्हें चिप्स के CEO बनाए गए थे।छत्तीसगढ़ के IAS अफसर समीर विश्नोई, करोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को अब जेल जाना होगा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी के छापेमारी के बाद अरेस्ट किए गए IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कोयला और परिवहन घोटाले मामले में ईडी को छह दिनों की रिमांड दी थी जो आज पूरी हुई थी। ईडी ने 14 दिनों की ज्यूडिशियल रिमांड मांगी थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। कोयला और परिवहन घोटाले को लेकर ईडी की पूछताछ अभी तक पूरी नहीं हुई है जिस कारण से एक बार फिर से समीर विश्नोई की रिमांड की मांग कोर्ट से की गई थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी।

तीन लोग हुए थे अरेस्ट
कोयला परिवहन घोटाले में ईडी ने IAS समीर विश्नोई के साथ तीन लोगों को अरेस्ट किया था। समीर बिश्नोई के अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को अरेस्ट किया गया था। माना जा रहा है कि तीनों को चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

6 दिनों की रिमांड मिली थी
इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को तीन को कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद कोर्ट ने तीनों को 6 दिनों की रिमांड पर भेज दिया था। इस दौरान समीर विश्नोई ने घर का खाना खाने की अनुमति मांगी थी जिसे कोर्ट ने इंकार कर दिया था। लेकिन कोर्ट ने घर वालों को मिलने की अनुमति दी थी

2009 बैच के अधिकारी हैं समीर विश्नोई
IAS अधिकारी समीर विश्नोई 2009 बैच के अधिकारी हैं। इस साल जनवरी में उन्हें चिप्स के CEO बनाए गए थे। सितंबर में उन्हें मार्कफेड के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे दी गई। बता दें कि केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ED ने 11 अक्टूबर को प्रदेश में छापेमारी की थी। यह कार्रवाई समीर विश्नोई के घर और दफ्तर पर भी हुई। ईडी ने समीर को कोयला कारोबारियों से मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में अरेस्ट किया था।