सीएमओ पर पांच करोड़ के घोटाले का आरोप, तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

316

अंबेडकरनगर: यूपी के स्वास्थ विभाग से बड़ा घोटाला सामने आया है. सीएमओ अंबेडकरनगर पर पांच करोड़ के घोटाले का आरोप है. शासन द्वारा कराए गए प्राथमिक जांच रिपोर्ट में विभाग द्वारा की गई खरीदारी में सीएमओ की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर अब शासन ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर पूरे मामले की दोबारा जांच करने के लिए भेजा है. महानिदेशक परिवार कल्याण द्वारा बीते 11 अगस्त को जारी पत्र में स्पष्ट तौर पर सीएमओ श्रीकांत शर्मा द्वारा पांच करोड़ से अधिक के घोटाला का जिक्र किया गया है और इसकी पुनः जांच का आदेश दिया गया है.महानिदेशक परिवार कल्याण की ओर से जारी पत्र.

स्वास्थ विभाग में CMO ने किया 5 करोड़ का घोटाला, तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

अंबेडकरनगर के सीएमओ पर पांच करोड़ के घोटाले का आरोप है. प्राथमिक जांच रिपोर्ट आने के बाद अब शासन ने इस प्रकरण की दोबारा जांच कराने का निर्णय लिया है. महानिदेशालय स्तर से तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.