कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्री गुर्जर 28 मार्च को मंदसौर आगमन

,कार्यकर्ता सम्मेलन ओर लोकसभा चुनाव कार्यालय का होगा शुभारंभ

482

कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्री गुर्जर 28 मार्च को मंदसौर आगमन

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । प्रतीक्षा के बाद कांग्रेस द्वारा मंदसौर संसदीय क्षेत्र से नागदा – खाचरोद के पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर को प्रत्याशी घोषित कर दिया ।इसकी मिली जुली प्रतिक्रिया हुई है ।

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मानना है कि संकट और कठिन दौर में स्थानीय क्षेत्र के नेता – कार्यकर्ता को टिकट देने की जरूरत थी क्योंकि हाल है में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र की 8 में से 7 सीटों पर कांग्रेस की हार हुई थी वहीं मंदसौर विधानसभा पर कांग्रेस को विजय मिली । लोकसभा के हिसाब से लगातार दो बार से भाजपा के सुधीर गुप्ता चुनाव जीत चुके हैं और पार्टी ने पुनः तीसरी बार उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है । इस तर्क के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौड़ एडवोकेट ने पद से त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है एनएसयूआई के श्रीद पांडेय ने भाजपा जॉइन कर लिया वहीं नीमच से कांग्रेस टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े उमरावसिंह गुर्जर ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन समर्थकों सहित थाम लिया है ।
इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन जैन के अनुसार पार्टी नेतृत्व ने योग्य और सक्षम उम्मीदवार दिया है सब मिलकर विजयी बनाएंगे ।
राजनीतिक क्षेत्रों में चर्चा है कि मंदसौर नीमच जिले के साथ जावरा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी और नेताओं की गुटबाज़ी के चलते नागदा खाचरोद के पूर्व विधायक श्री गुर्जर को प्रत्याशी घोषित किया है इसके लाभ मिलने की आशा है । सब गुट मिलकर संगठन और उम्मीदवार के पक्ष में काम करेंगे पार्टी ने पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन और पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा को लोकसभा प्रभारी बनाया है ।
जनवरी की 24 तारीख को श्री गुर्जर मंदसौर लोकसभा समन्वयक के रूप में मंदसौर में उम्मीदवारों से चर्चा कर रहे थे और अब 23 मार्च को पार्टी ने उन्हें ही उम्मीदवार बना दिया है । अनुभवी ओर चार बार विधायक रहे श्री गुर्जर को आस है कि सजातीय मतों के साथ ओबीसी ,पिछड़ों व अल्पसंख्यक मतों का लाभ उन्हें मिलेगा ।
कांग्रेस संगठन की दृष्टि से उतनी मजबूत नहीं दिख रही जितनी भाजपा है । भाजपा बूथ स्तर तक पहुंच कर मतदान प्रतिशत पक्ष में बढ़ाने को जुट गई है ।

बहरहाल आगामी 28 मार्च गुरुवार को मंदसौर-नीमच-जावरा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर का मंदसौर आगमन होगा।
श्री गुर्जर प्रातः श्री पशुपतिनाथमहादेव के दर्शन एवं पूजन उपरांत चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेगे।

IMG 20240327 WA0027

 

इसके पश्चात श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर कांग्रेसजनो के साथ श्री पशुपतिनाथ शिवना पुलिया होते हुये प्रतापगढ पुलिया, मंडी गेट, सदर बाजार, कालिदास मार्ग, नेहरू बस स्टेण्ड, कालाखेत होते हुये पहुुंचेगे।

गांधी चोराहे पर श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर पर दर्शन पश्चात गांधी चैराहा पर जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ता सम्मेलन में भागीदारी करेगें इस दौरान श्री गुर्जर, एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनो द्वारा लोकसभा चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया जायेगा।

IMG 20240327 WA0028

जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन ने मंदसौर जिले के समस्त जिला कांग्रेस पदाधिकारियो मोर्चा, विभाग, प्रकोष्ठो के पदाधिकारियो, ब्लाॅक कांग्रेस एवं मंडलम, सेक्टर के पदाधिकारियो, कांग्रेस जनप्रतिनिधियो, पूर्व जनप्रतिनिधियो आम कांग्रेसजनो से आयोजन में भागीदारी कर कांग्रेस प्रत्याशी की आगवानी कर लोकसभा चुनाव में विजय बनाने का संकल्प ले।