Double Murder: डबल अंधी हत्या का खुलासा, 24 घन्टे के अंदर हत्या करने वाले आरोपी पुलिस हिरासत में

111

Double Murder: डबल अंधी हत्या का खुलासा, 24 घन्टे के अंदर हत्या करने वाले आरोपी पुलिस हिरासत में

 

सतना: सतना जिले में थाना कोतवाली मैहर पुलिस द्वारा ग्राम रूपगंज में पति- पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया है।

 

घटना विवरण – दिनांक 24.03.2024 को सुबह सूचना मिली कि ग्राम रूपगंज में ईट बनाने के खेत में महिला पुरुष की लाश पडी है, सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली मैहर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुचकर फरियादी रामचरण कोल S/O बाबूलाल कोल उम्र 46 वर्ष ग्राम रुपगंज थाना मैहर जिला मैहर (म.प्र.) का रिपोर्ट किया कि इसका भाई रामू कोल एवं भाभी चन्दाबाई कोल दोनो निवासी ग्राम रूपगंज के ग्राम इटमा के रामसरोबर पटेल के खेत में ईटा बनाने का काम करते थे,शाम को रोजाना घर आ जाते थे दिनांक 24/3/2024 को सुबह करीबन 8 बजे मेरे पिताजी ने पूछा की रामू और उसकी दुलहन अभी तक घर नही आये है । उन्हे देखने के लिए नातिन प्रतिज्ञा कोल को इटा भट्ठा पर पता करने के लिए भेजे जो करीबन आधा घंटा बाद रोते हुए प्रतिज्ञा घर आई और रोते हुए बताई कि पापा व दादी दोनो इट भट्ठा मे मरे पडे है उनके आसपास मे खून फैला हुआ है यह सुनकर मै व पिताजी तथा बबलू कोल , सुखीलाल कोल सभी लोग इट भट्ठा भइया रामू कोल व भाभी चन्दाबाई कोल को देखने गये ईट भट्टा मोटू पटेल के खेत मे देखे तो जहाँ पर इट का चट्टा रखा है वही पर बडे भाई रामू कोल पेट के बल मृत हालत मे पडे है । उनके मुह मे ,सिर मे काफी चोट लगी है । आसपास खून फैला है । वही करीबन 60-70 फिट दूरी पर जहां पर इट बनाने के लिए मिट्टी निकालते है । करीबन 4 फीट के गहरा इट बनाने के लिए मिट्टी निकालने के कारण गढा हो गया है। इसी गढे मे मेरी भाभी चन्दाबाई कोल की लाश चित्त हालत मे मृत अवस्था मे पडी है । भाभी चन्दाबाई कोल के कान ,सिर ,माथे मे चोट लगी है । तथा आसपास मे खून बहा हुआ है । किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे भइया रामू कोल भाभी चन्दाबाई कोल को किसी ठोस वस्तु से दोनो को उनके मुह माथे सिर पर मारकर चोट पहुचाकर हत्या कर दिया है । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध 265/24 धारा 302 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मैहर द्वारा आरोपी की पता तलाश हेतु अलग अलग टीम बनाकर रवाना की गई मौके से वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया गया मौके पर अति पुलिस महानिरीक्षक श्री साकेत पांडे रीवा रेंज पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक एवं डाग स्काट ,एफएसएल टीम को सूचित किया गया जो मौके पर पहुचे घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं सायवर टीम की मदद ली गई दौरान विवेचना पुलिस को अज्ञात आरोपी का पता चला जिसे तत्परता से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जो आरोपी सुरेंद्र कोल पिता लालबहादुर कोल उम्र 24 साल निवाशी ग्राम रूपगंज थाना मैहर ने दौरान पूछताछ घटना घटित करना स्वीकार किया और पुराने पैसे के लेन देन की बात को लेकर पत्थर पटक कर दोनो की पहले पति की फिर पत्नी की मिट्टी का डोका पटक कर हत्या कर देने की बात बताई जिसे गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया जा रहा है ।

नाम पता आरोपी सुरेन्द्र पिता लालबहादुर कोल उम्र 24 साल निवाशी ग्राम रूपगंज थाना मैहर।