स्वर्गीय रवि भंसाली की स्मृति में 35 युनिट रक्त मानवता को समर्पित किया!

480

स्वर्गीय रवि भंसाली की स्मृति में 35 युनिट रक्त मानवता को समर्पित किया!

 

Ratlam : शहर के जिला चिकित्सालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर रक्तदाता दिलीप भंसाली के स्वर्गीय सुपुत्र रवि भंसाली की स्मृति में आयोजित किया गया थाशिविर का शुभारंभ स्वर्गीय रवि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

 

इस शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रह किया गया वैसे तो इस शिविर में कई ऐसे रक्तदुत भी पंहुचे थे जिनका ब्लड ग्रुप नेगेटिव होने की वजह से लिया नहीं गया और उन्हें यह कहकर लोटा दिया गया कि जरूरत पड़ने पर बुलाया जाएगा। ताकि जरुरतमंद को समय पर रक्त की सुविधा उपलब्ध हो सके।

 

बता दें कि शहर के रक्तदाताओं में दिलीप भंसाली एक ऐसी सख्सियत का नाम हैं जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। जिन्हें किसी भी समय रक्तदान को लेकर मोबाइल पर सूचना दी जाती हैं तो वह उसी समय रक्त की व्यवस्था कर देते हैं। उन्होंने 103 बार रक्तदान कर जरुरतमंद मरीजों की जान बचाने के प्रयास किए।

 

उनके जीवन का बड़ा दुखद हादसा रहा की उनके एकमात्र सुपुत्र रवि भंसाली का 1 जनवरी 22 को मुंबई में एक सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया था। इसी वजह से रवि की स्मृति में दिलीप ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

 

इस अवसर पर समाजसेवी सराफ अनोखीलाल कटारिया, रामबाबू शर्मा सराफा एसोसिएशन सचिव, संजय छाजेड़ (कोषाध्यक्ष), अश्विनी शर्मा, एडवोकेट प्रीति सोलंकी, सुनील गोयल, डॉ ऋषभ जैन, लक्की पांचाल, कान्हा टाक, गौरव सोनी, महेश भंसाली, श्रीमती अंजू भंसाली (रवि की माता) आदि उपस्थित रहें। रक्तदाता टीम ने सभी रक्तदुतो, सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक के स्टॉफ व शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।