Double Murder Case : सरिता और रवि के अलावा इशिता को मारने की प्लानिंग, पर वो बच गई!

973

Double Murder Case : सरिता और रवि के अलावा इशिता को मारने की प्लानिंग, पर वो बच गई!

पुलिस के हाथ आए नितिन और ममता के जलाए गए मोबाइल फोन!

Indore : अवैध संबंधों को लेकर होटल व्यवसायी रवि ठाकुर और ब्यूटी पार्लर चलाने वाली सरिता नरवरिया की हत्या के बाद आरोपी पति-पत्नी ममता और नितिन पवार ने कई राज खोले हैं। उनके निशाने पर सरिता की बेटी भी थी, जिसे सब पता था और ममता पर दबाव बनाने में उसकी भी भूमिका थी। लेकिन, संयोग से हत्या वाले दिन वो जल्दी घर नहीं आई तो बच गई।
दोहरा हत्याकांड करने वाली दंपत्ति ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि सरिता की बेटी भी ममता को रवि ठाकुर से मिलने के लिए दबाव डालती थी। हत्या के आरोपी पति-पत्नी ने पुलिस को बताया कि सरिता के मोबाइल से मैसेज करने पर भी वो घर नहीं आई, इसलिए बच गई। पवार दम्पति की निशानदेही पर पुलिस ने अधजले मोबाइल भी जब्त किए। अब मोबाइल डेटा रिकवर होने से कई राज खुलेंगे। एरोड्रम पुलिस के हाथ आए नितिन पंवार और ममता ने कनाड़िया इलाके में बायपास पर मोबाइल जलाए थे।
एरोड्रम टीआई राजेश साहू के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि दोपहर 1 से डेढ़ बजे के बीच सरिता का काम तमाम किया, फिर रवि को बुलाकर करीब 2 बजे उसे मारा गया। 3 बजे तक दोनों घर में ही रहे। सरिता के मोबाइल से उसकी बेटी ईशिका को मैसेज भेजकर घर बुलाने की कोशिश की गई। मैसेज का जवाब नहीं आने पर इशिता ने फोन लगाया तो उसने नहीं उठाया। जब एक घंटे तक वो नहीं आई तो दोनों भाग गए।
इशिता ने बाद में सरिता को फोन लगाया तो बंद मिला। फिर उसने किराएदार महिला को फोन लगाकर मां को देखने के लिए ऊपर भेजा। उस महिला ने ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा लगा देखकर वो लौट आई और इशिता को बताया कि दरवाजा बंद है। इशिता को लगा कि मां सो रही होंगी, इसलिए वो 8 बजे तक घर आई। इशिका ने दरवाजा खोला तो कमरे में मां और रवि के शव पड़े थे।

Double Murder : अवैध संबंधों को लेकर महिला-पुरुष की हत्या, ब्लैकमेल करने के कारण वारदात!