Holi Milan : रुद्राणी कला ग्राम में होली मिलन समारोह, कई का सम्मान किया!

श्यामशरण नायक को बिजूका सम्मान, रामकुमार साहू, धर्मेंद्र साहू व शकील खान को पत्रकारिता सम्मान!

146

Holi Milan : रुद्राणी कला ग्राम में होली मिलन समारोह, कई का सम्मान किया!

 

Orcha (Jhansi) : रुद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बिजूका सम्मान श्यामशरण नायक को प्रदान किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सहारा समय के संवाददाता धर्मेंद्र साहू, वरिष्ठ पत्रकार व साहू जागरण डॉट कॉम के सम्पादक रामकुमार साहू व इंक़ेसाफ़ दैनिक क़े शकील खान को शाल, श्रीफल क़े साथ सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

IMG 20240327 WA0075

कार्यक्रम का संयोजन एवं निर्देशन रुद्राणी क़े निदेशक व बुंदेलखंड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने किया। कार्यक्रम में दैनिक तरुणमित्र लखनऊ क़े प्रबंध संपादक हरिमोहन विश्वकर्मा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामशंकर भारती, रंगमंच कलाकार देवदत्त बुधोलिया, संजय तिवारी राष्ट्रवादी, देवराज चतुर्वेदी, संजय सिंघाल कोंच, पुष्पेंद्र चौहान, जगमोहन जोशी, मातादीन शाक्य, भारती पब्लिक स्कूल क़े निदेशक अमित विश्वकर्मा, अनूप खरे, तुलसी, भईयन, आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजा बुंदेला ने कहा कि होली क़े अवसर पर परम्परा क़े अनुसार श्यामशरण नायक ज़ी को रंगमंच, साहित्य क़े क्षेत्र में उनक़े उल्लेखनीय योगदान क़े लिए बिजूका सम्मान क़े लिए चुना गया है। रुद्राणी की भविष्य की योजनाओं में जून में ओरछा में राम महोत्सव, अगस्त में बैजू बावरा संगीत समारोह है। सभी आयोजन बुंदेलखंडी परिवेश व स्थानीय कला संस्कृति को प्रोत्साहन देने वाले व कलाकारों क़े प्रतिभा प्रदर्शन को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मंच देने वाले होंगे। संचालन आरिफ शहडोली ने किया व आभार प्रवीण भार्गव ने व्यक्त किया।