Meru Dog Retired : पोस्ट रिटायरमेंट सम्मान देखकर हैरान हैं लोग, आर्मी सम्मान में भेदभाव नहीं करता

985

Meru Dog Retired : पोस्ट रिटायरमेंट सम्मान देखकर हैरान हैं लोग, आर्मी सम्मान में भेदभाव नहीं करता

                            फर्स्ट AC से पहुंचा RVC सेंटर

मेरठ:इंडियन आर्मी की डॉग यूनिट सेवा काल के दौरान अपने डॉग का खास ख्याल तो रखते ही हैं. सेवा के बाद भी उनकी विशेष देखभाल की जाती है. ताकि उनको कोई तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े. ऐसे ही एक आर्मी डॉग मेरू को उसके रिटायरमेंट पर शानदार पार्टी दी गई. उसके बाद मेरू को ट्रेन की फर्स्ट एसी कोच से मेरठ लाया गया. जहां अब उसको रियाटरमेंट होम में रखा जाएगा. फर्स्ट एसी कोच में सफर करते मेरू की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. इंडियन आर्मी में डॉग्स के लिए ये सम्मान देखकर लोग जमकर सराहना भी कर रहे हैं.अब भारतीय सेना के एक डॉग का पोस्ट रिटायरमेंट सम्मान देखकर लोग हैरान हैं.

सेना का डॉग मेरू (Meru) मेरठ में रिटायरमेंट होम तक जाने के लिए ट्रेन के एसी फर्स्ट कोच में सफर कर रहा है. दरअसल, 22 आर्मी डॉग यूनिट का एक आर्मी डॉग मेरू हाल ही में अपनी रिटायरमेंट यात्रा से ऑनलाइन यूजर्स के दिलों पर कब्जा कर रहा हैसमाज में किसी खास तरह का योगदान देने पर मिलने वाला सम्मान किसी में भेदभाव नहीं करता, फिर चाहे वह इंसान हो या जानवर।

दुनियाभर में कई ऐसे जानवर हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया गया है। हाल ही में ऑस्कर अवार्ड शो और कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक डॉग ने अपना जलवा बिखेरा। इसी कड़ी में अब भारतीय सेना का एक डॉग सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस डॉग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें लोग उसका पोस्ट रिटायरमेंट सम्मान देखकर हैरान हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सेना का डॉग ‘मेरू’ मेरठ में रिटायरमेंट होम तक जाने के लिए फर्स्ट एसी कोच में सफर कर रहा है।

meru retirement 6af4d31cb44ecfcc144adcc5441e949c

हाल ही में 22 आर्मी डॉग यूनिट का आर्मी डॉग मेरू अपनी रिटायरमेंट यात्रा की वजह से मशहूर हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में मेरू को रिटायरमेंट के बाद ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच में आरामदेह रूप से सफर करता देखा जा रहा है। 9 साल का मेरू एक वफादार ट्रैकर डॉग के रूप में समर्पित अपने करियर के बाद अब रिटायर हो चुका है। सोशल मीडिया पर इसकी रिटायरमेंट होम तक की यात्रा की कई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं, जो लोगों को हैरान कर रही हैं।

 

हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने इसकी पहल कर दी है. इसके तहत सर्विस डॉग्स को रिटायरमेंट के बाद उनके संचालकों के साथ एसी फर्स्ट क्लास में रिटायरमेंट होम तक यात्रा करने की अनुमति दी गई है. मिनिस्ट्री की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है. जब एक सर्विस डॉग अपना जीवन देश की सुरक्षा में समर्पित कर देता है, तो उसके बदले उसे यह सम्मान मिलता है.

The Bride Had a Mental Attack: जयमाला के ठीक पहले लड़की ने किया तमाशा ,बन गई ‘मंजुलिका’, दूल्हा स्टेज के पीछे दुबका