Rashan Mafia : 4 लाख का चावल राइस मिल से जब्त

486

इंदौर। राशन माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन, क्राइम ब्रांच, खाद्य विभाग और आजाद नगर पुलिस ने साझा कार्रवाई की। आरोपियों से लोडिंग गाड़ी सहित 20 क्विंटल चावल (Rice) जिसकी कीमत 4.2 लाख बताई गई है जब्त किया। सरकारी धान खरीदकर चावल मिल में धान को मेल्ट कर चावल तैयार करते थे। अवैध रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से कम दामों में राशन चावल क्रय कर बढ़े दामों में बाजार में बेचते थे।

क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ लोग राशन की दुकान का माल खरीद कर मेसर्स पलक एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल, जयराम तोल कांटे के सामने नेमावर रोड इंदौर पर बेचने के लिए एक टाटा एस लोडिंग गाड़ी में कई क्विंटल Rice भरकर विक्रय करने के लिए उक्त चावल मिल पर पहुंचे हैं।

शिकायत थी कि इस चावल मिल के मालिक एवं मैनेजर के द्वारा कई समय से इंदौर में अलग-अलग राशन दुकानों से शासकीय राशन चावल खरीदा जाकर ऊंचे दामों में बेचा जाता है। सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना आजाद नगर एवं खाद्य विभाग कि टीम को साथ मे लेकर उक्त स्थान पर कार्यवाही की। यह पाया गया कि मेसर्स पलक एग्रो इंडस्ट्री राईस मिल के मैनेजर विशाल आनंद पिता पूरणचंद बुलानी और वाहन चालक शाहनवाज पिता बाबू खान और सहायक चालक अय्यूब पिता शहज़ाद खान गाड़ी लेकर पलक एग्रो इंडस्ट्री राईस मिल के अंदर खड़े हैं।

WhatsApp Image 2021 09 30 at 5.04.39 PM 1

क्राइम ब्रांच एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा उक्त एग्रो इंडस्ट्रीज का निरीक्षण करने पर पाया कि लोडिंग गाड़ी में 34 कट्टे (50 किलो के) Rice भरे मिले। चेक करते 6 कट्टे लोडिंग से उतारकर मिल में अंदर छुपा कर रखे पाए गए। इस प्रकार 40 कट्टे Rice कुल 20 क्विंटल जिसका बाजार मूल्य करीब 4 लाख 20 हज़ार होना पाया गया।

ड्राइवर और उसके सहायक से पूछताछ करने पर उसने अहीरखेडी महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित बांक द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान बांक से 12 रु प्रति किलो में खरीदकर लाना एवं 16 रु प्रति किलो के हिसाब से शुभम के माध्यम से लेकर आना बताया। उक्त इंडस्ट्रीज के प्रबंधक विशाल आनंद पिता पूरणचंद बुलानी पूछताछ करते सरकारी राशन की दुकान से अवैध रूप से चावल कम दामों पर खरीदना बताया।

इस मामले में खाद्य विभाग एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जांच उपरांत उक्त पलक एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल के मालिक राजेन्द्र श्यामनानी और मैनेजर विशाल आनंद पिता पूरणचंद बुलानी, वाहन चालक शाहनवाज पिता बाबू खान, उसके सहायक वाहन चालक अय्यूब पिता शहज़ाद खान, अहीरखेडी महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित बांक द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान बांक कोड के अध्यक्ष ममता तोमर, विक्रेता अंशुलिका सागर, दुकान संचालनकर्ता अजय सागर एवं दलाल शुभम चौहान के विरुद्ध आजाद नगर थाने पर मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपी इंदौर में और भी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन कम दामों में क्रय करके जहां-जहां बेचते हैं इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।